चंडीगढ़:एक तरफ जहां हरियाणा के कई मंत्री और विधायक कोरोना की चपेट में हैं तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना से खौफजदा छात्र लगातार परिक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं. फाइनल ईयर की परिक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर हरियाणा एनएसयूआई के छात्रों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.
एनएसयूआई के नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष देवांशु बुद्धिराजा ने किया. मीडिया से बात करते हुए बुद्धिराजा ने कहा कि एक तरफ तो सरकार सरकारी खर्च पर सभी विधायकों के कोरोना का टेस्ट करा रही है और टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें सत्र में आने की अनुमति दी जा रही है, जबकि फाइनल ईयर का एग्जाम देने वाले छात्रों की सिर्फ थर्मल स्कैनिंग ही की जाएगी. ऐसे में सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
देवांशु बुद्धिराजा ने कहा कि आज जिस तरीके से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैल रहा है. उसे देखकर परिक्षाएं रद्द करनी चाहिए, क्योंकि मंत्रियों की तरह हरियाणा के छात्र सरकारी खर्चे पर अपना इलाज नहीं करा सकते हैं. कोरोना काल में फाइनल ईयर की परिक्षाएं कराकर सरकार बच्चों को मौत के मुंह में ढकेलने का काम कर रही है.