चंडीगढ़: हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा चकबंदी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जमीनों की रजिस्ट्री करने के मामले में आ रही दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर करें. उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने के भी निर्देश दिए.
कौशल मंगलवार को चंडीगढ़ में जमीनों की रजिस्ट्री से संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी.उमाशंकर, हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक अमित कुमार अग्रवाल, टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक के.एम पांडुरंग, लैंड होल्डिंग्स और लैंड रिकॉर्ड की निदेशक कुमारी आमना तसनीम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.