हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मुख्यसचिव ने दिलाई शपथ - हरियाणा 11वां राष्ट्रीय राज्यस्तरीय मतदाता दिवस

मुख्य सचिव ने सोमवार को चंडीगढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने मतदाता दिवस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई.

haryana voters day celebration
haryana voters day celebration

By

Published : Jan 25, 2021, 8:13 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से सभी उपायुक्त, जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभाग से संबंधित अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ

मुख्य सचिव ने मतदाता दिवस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई. इस मौके पर स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत प्रचार सामग्री का विमोचन भी किया.

ये भी पढ़ें-ऐसे निकलेगी किसानों की ऐतिहासिक ट्रैक्टर परेड, हरियाणा से जाएंगे 1 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. भारतीय संविधान की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि इसने सभी नागरिकों को लिंग, वर्ग भेद के बिना मतदान का अधिकार दिया है. बहुत से देशों में महिलाओं को हमारे देश में लोकतंत्र की सुदृढ़ व्यवस्था देखकर मतदान का अधिकार मिला.

युवाओं से भी किया आह्वान

उन्होंने कहा कि भारत में ईवीएम द्वारा हुए चुनावों की सफलता देखते हुए ही अन्य देशों द्वारा चुनाव आयोग से जुड़े अधिकारियों को ईवीएम की ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया. उन्होंने मतदान सूची में जुड़े नये युवाओं से आह्वान किया कि उन्हें वोट का अधिकार मिलने के साथ-साथ उन पर देश के प्रति जिम्मेदारी भी बड़ी है इसलिए उन्हें बिना किसी भेदभाव एवं लालच के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए ताकि मतदान प्रक्रिया समावेशी एवं भय मुक्त हो सके.

मतदाता दिवस पर दो कार्यक्रमों की हुई शुरुआत

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के सभी नागरिकों को अपने वोट का अधिकार बिना किसी भय, बाधा और पूर्ण स्वतऩ्त्रता से प्रयोग करना चाहिए. मतदाताओं को संकल्प लेना चाहिए कि वे अपने मत का अधिकार जाति, धर्म से ऊपर उठ कर करेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दो कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है. इनमें इलेक्ट्रॉनिक फोटो आइडेंटिटी कार्ड और प्रिजन रेडियो स्टेशन की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल, सीएम और कई मंत्रियों के कार्यक्रमों में हुआ बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details