हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अब ऑनलाइन होगा प्रोफेसरों का ट्रांसफर, पॉलिसी तैयार कर सुझाव के लिए भेजी - हरियाणा में अब ऑनलाइन होगा असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसरों का ट्रांसफर

हरियाणा सरकार की ओर से अब सरकारी कॉलेजों में कार्यरत असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसरों की ऑनलाइन ट्रांसफर नीति तैयार कर अंतिम रूप देने से पहले प्रोफेसरों से पॉलिसी ड्राफ्ट पर सुझाव व आपत्ति दर्ज कराने की मांग की है.

professors will be transferred online in haryana
प्रतिकात्मक फोटो

By

Published : Dec 14, 2019, 10:29 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में कार्यरत असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसरों की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. ड्राफ्ट को अंतिम रूप प्रदान करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने 17 दिसंबर 2019 तक हितधारकों से ड्राफ्ट पर अपने सुझाव एवं आपत्तियां दर्ज करने को कहा है.

हमारी पॉलिसी को अन्य राज्यों ने भी अपनाया
उच्च शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व हरियाणा सरकार ने स्कूल में कार्यरत अध्यापकों के ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन पॉलिसी लागू की गई थी. अधिकारी के अनुसार ये पॉलिसी प्रदेश के अंदर काफी सफर रही और कई अन्य प्रदेशों ने भी इस पॉलिसी को अपने राज्य में लागू किया है.

उन्होंने कहा कि अब हरियाणा सरकार इसी नीति के आधार पर सरकारी कॉलेजों में कार्यरत एसिस्टेंट एवं एसोसिएट प्रोफेसरों की ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए पॉलिसी का ड्राफ्त तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड किया है. इसको अंतिम रूप देने के लिए विभाग ने17 दिसंबर 2019 तक एसोसिएट व एसिस्टेंट प्रोफेसरों से ड्राफ्ट पर अपने सुझाव व आपत्ति दर्ज कराने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें:अंबाला में रंग लाई 'प्लास्टिक दो चावल लो' मुहिम, 15 टन प्लास्टिक की इकट्ठा

ABOUT THE AUTHOR

...view details