चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई एहतियातन कदम बरत रही है. सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है, वहीं पहली से आठवीं तक के लिए स्कूलों को 30 अप्रैल तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया है, लेकिन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इसका विरोध कर रही है और सरकार के फैसले को ना मानते हुए स्कूल खोले रखने के लिए एलान किया है. इस बारे में ईटीवी भारत ने फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कुलभूषण शर्मा से खास बातचीत की.
कुलभूषण शर्मा ने कहा कि सरकार का यह फैसला समझ से बाहर है क्योंकि जब प्रदेश में सब कुछ खुला है. सभी बाजार, दुकान, शॉपिंग मॉल सब खुला है, तो स्कूलों को बंद क्यों किया जा रहा है. क्या कोरोनावायरस सिर्फ स्कूलों में ही अपना असर दिखाता है कि दूसरी जगह पर नहीं. सरकार ने पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के लिए तो स्कूलों को बंद कर दिया है, लेकिन नौवीं से बारहवीं तक के लिए स्कूल खुले हैं. क्या सरकार ऐसी कोई रिपोर्ट दिखा सकती है जिसमें यह लिखा गया हो कि करोना वायरस सिर्फ आठवीं क्लास तक के बच्चों पर ही ऐसा करता है. उससे ऊपर क्लासों के बच्चों पर असर नहीं करता.
ये पढ़ें-मुख्यमंत्री के आदेश को निजी स्कूलों ने मानने से किया इंकार, इस जिले में धड़ल्ले से लगीं कक्षाएं
सरकार सरकारी स्कूलों को बंद करे, प्राइवेट नहीं- कुलभूषण
कुलभूषण के मुताबिक सरकार ऐसा करके बच्चों की पढ़ाई के साथ खिलवाड़ कर रही है. बच्चे पिछले 1 साल से घर बैठे हैं और उनका पढ़ाई का काफी नुकसान हो चुका है. ऐसे में अगर अब भी स्कूलों को बंद किया गया तो बच्चे पढ़ाई से पूरी तरह से कट जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो सरकारी स्कूल बंद कर सकती है, क्योंकि उससे सरकारी स्कूल में काम करने वाले कर्मचारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उनकी सैलरी आती रहेगी, लेकिन प्राइवेट स्कूल बंद होने से हमें बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.
'स्कूल बंद करने का फैसला ही गलत है'