चंडीगढ़: हरियाणा के डीजी के.सेलवराज (जेल) ने कोविड-19 (कोरोना वायरस) के मद्देनजर सभी जेल अधीक्षकों को पत्र लिखा है. उन्होंने जेलों में जरूरी उपायों के बारे में सभी अधीक्षकों पत्र लिखकर जानकारी दी है. पत्र में सभी नए कैदियों को एक सप्ताह के लिए एक अलग बैरक में रखने के निर्देश दिए गए हैं.
पत्र में कहा गया कि चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारी सभी नए कैदियों की पूरी जांच सुनिश्चित करेंगे. पत्र में लिखा है कि हर कैदी, जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाएंगे, उसे अलग किया जाएगा.
नए कैदियों को अलग रखने के अहम आदेश. ये भी पढ़ें-CORONA EFFECT: HSSC ने रद्द की ये परीक्षाएं
कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तरफ से एहतिहात के तौर पर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. जहां हरियाणा प्रदेश में रैली और बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. वहीं प्रदेश में विश्वविद्यालयों को भी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही स्कूलों को बंद रखने के नए निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना का बढ़ता कहर
भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. अब आंकड़ा 108 पहुंच चुका है. इनमें से 11 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. हालात को देखते हुए कई राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है तो कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है.