चंडीगढ़: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minster Narendra Modi) ने आईपीएस प्रशिक्षुओं (Trainee IPS Officers ) को वर्चुअली संबोधित किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस चर्चा में पीएम मोदी ने आईपीएस प्रशिक्षुओं से उनके अनुभव के बारे में पूछा, साथ ही आने वाले भविष्य में उनकी योजनाओं के बार में जानकारी ली. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अधिकारियों की पढ़ाई देश के काम है, पुलिस अधिकारी अगर अपने फिटनेस को मजबूत करेंगे तो समाज भी बेहतर होगा.
PM मोदी ने की ट्रेनी IPS अधिकारियों से बातचीत, कही ये बात - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताजा खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों (PM Modi Interaction IPS Probationers) को संबोधित किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने ट्रेनी अधिकारियों से कहा कि आप जैसे युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़िए:किसान आंदोलन: मोदी तै चिट्ठी, पीएम-सीएम नै पत्र लिख दी यौ चेतावनी
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि इस साल 15 अगस्त को आजादी की 75वीं वर्षगांठ होगी. पिछले 75 वर्षों में पुलिस सेवा में काफी सुधार हुआ है. आज मैं अगले 25 वर्षों में देश की कानून व्यवस्था संभालने वाले युवाओं से संवाद कर रहा हूं, लिहाजा नई शुरुआत और नए बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ने युवा पुलिस अफसरों से कहा कि उन्हें आर्थिक धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए साइबर सुरक्षा की दिशा में नई पहल और तकनीक लानी होंगी.