हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी का कार्यक्रम तय, जानिए कब-कहां करेंगे रैली - हरियाणा में पीएम मोदी की रैली

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव में अब बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व उतरने वाला है. विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी चार रैलियां करेंगे उसके लिए दिन और जगह तय कर ली गई है. साथ ही बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम भी तय हो गए हैं. देखिए कब और कहां है रैलियां.

पीएम मोदी

By

Published : Oct 6, 2019, 10:22 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 2:55 PM IST

चंडीगढ़: 21 अक्टूबर को प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर 1.82 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. चूंकि अब विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी हैं. तो हर राजनीतिक दल अपने प्रचार में दमखम से लगा हुआ है. बात करें सत्ताधारी दल बीजेपी की, तो बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी बस कुछ ही दिनों में हरियाणा के चुनावी रणक्षेत्र में दिखाई देंगे.

कब और कहां होगी पीएम मोदी की रैली?

  • 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़ में होगी पीएम की पहली रैली
  • 15 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी रैली
  • 15 अक्टूबर को ही चरखी दादरी में पीएम की तीसरी रैली
  • 18 अक्टूबर को हिसार में पीएम मोदी की चौथी रैली

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कार्यक्रम
9 अक्टूबर को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कैथल जिले में होंगे. अमित शाह यहां कैथल, पूंडरी और गुलहा विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के प्रचार में उतरेंगे राहुल गांधी, 11 अक्टूबर को हरियाणा में कर सकते हैं रैली

14 अक्टूबर को अमित शाह टोहाना में जनसभा करेंगे. इसके बाद अमित शाह पंचकूला जिले के अंतर्गत आने वाली पंचकूला विधानसभा और कालका विधानसभा में रैली करेंगे. अमित शाह 14 अक्टूबर को ही करनाल के लिए रवाना होंगे. यहां अमित शाह नीलोखेड़ी, असंध और इंद्री में जनसभा करेंगे. इसके बाद अमित शाह बादशाहपुर पहुंचेंगे. पटौदी, बादली में अमित शाह की अंतिम जनसभा होगी.

बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का पूरा कार्यक्रम
जेपी नड्डा 11 अक्टूबर को डबवाली विधानसभा क्षेत्र से अपनी चुनावी जनसभा शुरू करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा रानिया (सिरसा) के लिए रवाना होंगे और यहां जनसभा को संबोधित करेंगे.11 अक्टूबर को ही जेपी नड्डा कालांवाली सीट पर भी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा पटौदी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे.

ये भी पढ़ें- चुनाव के लिए नामांकन के बाद अब पार्टियों के घोषणा-पत्र का इंतजार, जानिए क्या हो सकता है खास

भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम भी करेंगे प्रचार
अब केवल केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा विधानसभा चुनाव की बागडोर अपने हाथ में नहीं लेगा, बल्कि सभी भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम भी हरियाणा के अलग-अलग जिलों में डेरा डालेंगे. दूसरे राज्यों के ये मुख्यंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री प्रचार करेंगे.

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
  • यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
  • मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता जयराम ठाकुर

विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय नेतृत्व हुआ एक्टिव
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी हाई कमान ने पूरी तरह से कमर कस ली है. एक ओर हरियाणा बीजेपी मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रचार कर रही है. वहीं बीजेपी हाई कमान ने खट्टर सरकार को और ताकत देते हुए केंद्रीय नेतृत्व को भी चुनाव में उतार दिया है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में कैप्टन अभिमन्यु सबसे रईस उम्मीदवार, 5 साल में दोगुनी हो गई संपत्ति

इस बात का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन के लिए भी केंद्रीय मंत्री हरियाणा पहुंचे. इससे साफ जाहिर होता है कि बीजेपी अपने चुनावी प्रचार में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहती. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी नामांकन दाखिल करवाने के लिए हरियाणा पहुंची.

Last Updated : Oct 7, 2019, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details