चंडीगढ़/सिरसा: लॉकडाउन के वक्त से ही देशभर के स्कूल और विश्वविद्यालय बंद पड़े हैं. हालांकि ऑनलाइन क्लास के जरिए बच्चों की पढ़ाई जारी रखी जा रही है. हाल ही में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने संकेत दिए थे कि हरियाणा में जुलाई से स्कूल खोले जा सकते हैं. वहीं अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी प्रदेश में स्कूल खोले जाने पर बयान दिया है.
मंगलवार को सिरसा पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 15 अगस्त तक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहीं खोले जाएंगे. साथ ही 31 अगस्त तक प्राइमरी स्कूलों को भी नहीं खोला जाएगा. वहीं इसके बाद भी स्थिति को देखते हुए ही स्कूल खोले जाएंगे. यानि कि अगर हालात ठीक रहे तो हरियाणा में प्राइमरी स्कूल सितंबर से और सीनियर सेकेंडरी स्कूल 16 अगस्त के बाद खोले जा सकते हैं.