हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना काल में महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, चंडीगढ़ में सब्जियां हुई महंगी - चंडीगढ़ सब्जियां महंगी

कोरोना की वजह से हर तरफ लोगों को मंदी की मार झेलनी पड़ रही है. बहुत सारे लोगों की नौकरियां चली गई तो लाखों व्यापार ठप हो गए. अब जब अनलॉक की प्रक्रिया तेजी पकड़ रही है तो ऐसे में फल सब्जियां और अन्य सामान की कीमतें भी आसमान छूने लगी है.

prices of vegetables increased in chandigarh
कोरोना काल में महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, चंडीगढ़ में सब्जियां हुई महंगी

By

Published : Oct 27, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 7:42 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना की वजह से हर तरफ लोगों को मंदी की मार झेलनी पड़ रही है. बहुत सारे लोगों की नौकरियां चली गई तो लाखों व्यापार ठप हो गए. अब जब अनलॉक की प्रक्रिया तेजी पकड़ रही है तो ऐसे में फल सब्जियां और अन्य सामान की कीमतें भी आसमान छूने लगी है. इस साल कोरोना संकट की वजह से हर चीज के दामों में पिछले साल के मुकाबले काफी वृद्धि दर्ज की जा रही है.

महंगे आलू प्याज ने बिगाड़ा लोगों का बजट

बढ़ते सब्जियों के दामों को लेकर ईटीवी भारत ने चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित सब्जी मंडी के प्रधान रतन जैन से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि साल के इन दिनों आम तौर पर हर चीज कीमत में बढ़ोतरी देखी जाती है. लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस साल सब्जियों के दाम में ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है.

कोरोना काल में महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, चंडीगढ़ में सब्जियां हुई महंगी

इसके पीछे कई कारण है जैसे नासिक में बाढ़ आने की वजह से प्याज की फसल खराब हो गई. दूसरी तरफ कोरोना वायरस का कभी काफी असर हुआ है, क्योंकि लॉक डाउन की वजह से बहुत से किसानों को समय पर बीज नहीं मिल पाया और खेतों में मजदूरों की कमी भी हो गई थी.

फलों से भी ज्यादा महंगी हुई सब्जियां

हालां कि सब्जियों के मुकाबले फलों के दाम में ज्यादा वृद्धि नहीं देखी गई. लेकिन सब्जियों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है. जिस वजह से प्याज की कीमतें बढ़ गई. आलू, गोभी जैसी सब्जियां आस-पास के खेतों से आनी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है. इसलिए इनके दाम भी बढ़ गए है.

वहीं बढ़ते सब्जी के दामों को लेकर लोगों का कहना है कि जिस तरह आलू प्याज के दाम भी आसमान छूने लगे है उससे आम आदमी के लिए सब्जियां खरीद पाना मुश्किल हो गया है. लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस की ऐसी मार पड़ी है की लोग बेरोजगार हो गए है और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसे में सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी के घर का बजट बिगड़ चुका है.

पिछले साल जहां आलू प्याज टमाटर 15 से 20 रुपये किलो तक बिक रहे थे वहीं इस साल प्याज 80 रुपये किलो, आलू 50 रुपये किलो, टमाटर 60 रुपये किलो और गोभी भी 60 रुपये किलो तक बिक रही है अन्य सभी सब्जियां पिछले साल के मुकाबले ज्यादा दामों पर बिक रही है.

लोगों का कहना है कि कोरोना की वजह से लाखों लोग बेरोजगार हो गए है और बेरोजगारी में इतनी महंगी सब्जियां खरीदना, घरों का किराया भरना, अन्य रोजमरा के खर्चे पूरे करना मुमकिन नहीं है और इसलिए लोग खुदखुशी करने पर मजबूर हो रहें है.

जिस हिसाब से इन दिनों सब्जियों के दाम बढ़ रहे है उसे देखते हुए लग रहा है की आने वाले कुछ दिनों तक आम आदमी को राहत मिलने के कोई आसार नहीं है.

ये भी पढ़िए:अंबाला में 73 करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का शिलान्यास

Last Updated : Oct 27, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details