हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना की वैक्सीन पहुंचाने की तैयारी शुरू, हेल्थ केयर वर्कर्स का डाटा हो रहा अपलोड - कोरोना वायरस वैक्सीन हेल्थ केयर वर्कर्स

हरियाणा में कोविड-19 की वैक्सीन पहुंचाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिसके तहत हेल्थ केयर वर्कर्स का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया गया है. इसकी जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने दी है.

haryana covid-19 vaccine delivery
हरियाणा में कोविड-19 की वैक्सीन पहुंचाने के लिए तैयारी शुरू

By

Published : Dec 22, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 6:18 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने चरणबद्घ तरीके से कोविड-19 वैक्सिन उपलब्ध करवाने के लिए राज्य के सरकारी एवं निजी क्षेत्र में काम करने वाले 1.9 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स का डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड किया है.

इससे संबंधित अन्य सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने 1,800 वैक्सीन साइट की पहचान की है और इन पर वैक्सीन का टीका लगाने वाले 5 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती रहेगी.

इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीन पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा 22 वैक्सीन वैन लगाने का प्रावधान होगा. इसके लिए राज्य वैक्सीन स्टोर कुरुक्षेत्र में बनाने की योजना है और हिसार, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र तथा रोहतक में चार क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर, 22 जिला वैक्सीन स्टोर तथा 659 कोल्ड चेन स्थल बनाए जाएंगे.

राजीव अरोड़ा ने बताया कि राज्य में वैक्सीन की उपलब्धता के लिए सरकार द्वारा बारिकी से तैयारी की जा रही है. कोविड-19 वैक्सीन के लिए राज्य में पहले से स्थापित यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम की क्षमता को और बढाया गया है. अरोड़ा ने कहा कि आगामी एक वर्ष के दौरान कोविड-19 वैक्सीन क्रमिक रूप से हेल्थ केयर वर्कर्स एवं प्राथमिकता के आधार पर अन्य समूहों को दी जाएगी.

ये भी पढ़िए:झज्जर में 400 स्कूली छात्रों का हुआ कोरोना टेस्ट, 29 मिले पॉजिटिव

इसके अलावा, टीकाकरण निर्धारित स्थलों पर किया जाएगा, जिनकी मैपिंग का कार्य प्रगति पर है. भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार टीकाकरण के इस काम में अन्य विभागों का सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन के लिए प्रदेश में उचित मात्रा में कोल्ड चैन की व्यवस्था है, जिसके चलते चरणबद्ध तरीके से सभी को वैक्सीन दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि विभाग को इससे पहले खसरा-रूबेल इत्यादि की वैक्सिन देने का पूरा अनुभव है. वहीं सभी जिला प्रशासन को अतिरिक्त सुविधाओं की उपलब्धता के निर्देश दे दिए गए हैं.

Last Updated : Dec 23, 2020, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details