चंडीगढ़: इस बार स्वतंत्रता दिवस पर भी कोरोना का साफ दिखाई दे रहा है. चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा और इसको लेकर तैयारियां भी की जा रही हैं. कोरोना महामारी की वजह से इस बार समारोह के आयोजन में कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं.
चंडीगढ़ में प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर तिरंगा झंडा फहराएंगे. समारोह का आयोजन सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड में किया जाएगा. यहां पर एक बड़ा टेंट लगाया गया है जहां पर लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. कोरोना महामारी के चलते समारोह में इस बार काफी कम लोगों को बुलाया गया है.
इस समारोह में ज्यादातर चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारी होंगे. समारोह में ज्यादा लोगों के आने की इजाजत नहीं होगी. आने वाले लोगों को 6-6 फीट की दूरी पर बैठाया जाएगा. इसके अलावा समारोह में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर तिरंगा फहराने के बाद चंडीगढ़ पुलिस के जवानों की सलामी लेंगे.