हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: रविवार को केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद करेंगे वर्चुअल रैली, तैयारियां हुई पूरी - चंडीगढ़ वर्चुअल रैली तैयारी

चंडीगड़ में बीजेपी की वर्चुअल रैली को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. चंडीगढ़ भाजपा दफ्तर में मंच तैयार किया गया है. जहां से सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण किया जाएगा.

Preparations completed for Chandigarh Union Minister Ravi Shankar Prasad's virtual rally
चंडीगढ़ में पहली बार आयोजित की जाएगी

By

Published : Jun 27, 2020, 8:50 PM IST

चंडीगढ़: रविवार को चंडीगढ़ में भाजपा की वर्चुअल रैली होने जा रही है. इस रैली को केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद संबोधित करेंगे. उनके साथ चंडीगढ़ और पंजाब भाजपा के प्रभारी प्रभात झा भी जुड़ेंगे. बता दें कि ये रैली चंडीगढ़ में होने वाला बीजेपी की पहली वर्चुअल संवाद रैली है. जिसको लेकर चंडीगढ़ भाजपा ने खास तैयारियां की है.

चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया कि उनकी तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. चंडीगढ़ भाजपा दफ्तर में मंच तैयार किया गया है. हालांकि इस मंच पर कुछ लोग ही होंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भाजपा दफ्तर में बेहद कम लोगों को बुलाया जाएगा.

चंडीगढ़ में वर्चुअल रैली की तैयारियां हुई पूरी, देखिए वीडियो

सभी मीडिया प्लेटफार्म पर होगा लाइव प्रसारण

सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने घरों से ही रैली से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वर्चुअल रैली का सबसे बड़ा फायदा ये है कि रैली के दौरान लोग जहां भी होंगे वह वहीं से ही रैली में जुड़ सकते हैं. इस रैली का प्रसारण सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव चलाया जाएगा.

चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद कहा हमारा अनुमान था कि इस रैली में करीब 50 हजार तक लोग जुड़ेंगे, लेकिन फिलहाल कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर यह लग रहा है कि इस रैली में अकेले चंडीगढ़ से कई लाख लोग जुड़ेंगे. अरुण सूद ने कहा कि पिछले 1 साल में भाजपा सरकार 2.0 में जितने भी काम किए हैं.

'पार्टी की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे'

इन रैलियों के माध्यम से उन उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, चाहे धारा 370 का पलटना हो, ट्रिपल तलाक का मामला हो या राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा भाजपा सरकार की ओर से जितने भी महत्वपूर्ण काम किए गए हैं उन सभी कामों को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.

ये पढ़ें-टिड्डी अटैक पर कांग्रेस ने खट्टर सरकार को घेरा, सैलजा ने की मुआवजे की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details