चंडीगढ़ः 8 सितंबर को रोहतक में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर प्रदेश प्रशासन भी सतर्क है. इसी सिलसिले में हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक किया और तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं.
मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बनाए गए हैलीपैड, प्रस्तावित प्रदर्शनी स्थल, मुख्य मंच और आम लोगों के बैठने की व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए.
प्रधानमंत्री की रैली के दौरान इंतजाम
- सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.
- हर स्थान पर पुलिस बल मौजूद होगा.
- कार्यक्रम स्थल पर 25 एंबुलेंस और 25 अग्निशमन वाहनों की भी व्यवस्था की गई है.
- कार्यक्रम स्थल पर 50 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी.
- सभी पार्किंग स्थलों के अलावा कार्यक्रम स्थल पर लगभग 150 शौचालय की व्यवस्था की जाएगी और पेयजल भी उपलब्ध होगा.
- एक नई पहल करते हुए कार्यक्रम में पीने के पानी के लिए जगह-जगह पर घड़ों की व्यवस्था की गई है, ताकि प्लास्टिक के प्रयोग को कम किया जा सके.
- इसके अलावा, पार्किंग स्थलों की भी समुचित व्यवस्था की गई है, जिनमें लगभग 15 हजार वाहनों की पार्किंग की जा सकेगी.