हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजभवन में कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, कुछ ही देर में शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह - राज भवन में कार्यक्रम की तैयारियां हुई पूरी

जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला उप डिप्टी सीएम के पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. इस दौरान बीजेपी, जेजेपी समेत विपक्ष के भी कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई है.

राजभवन में कार्यक्रम की तैयारियां पूरी

By

Published : Oct 27, 2019, 2:41 PM IST

चंडीगढ़ः बीजेपी सरकार हरियाणा में एक बार फिर सत्ता वापसी को तैयार है. आज करीब 2 बजकर 30 मीनट पर सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला उप डिप्टी सीएम के पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. इस दौरान बीजेपी, जेजेपी समेत विपक्ष के भी कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई है.

राजभवन में कार्यक्रम की तैयारियां पूरी

कई दिग्गज पहुंचे

मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के साथ आज मंत्रिमंडल भी शपथ लेगा. हालांकि 2 बजकर 15 मिनट पर ये कार्यक्रम शुरू होना था. जो अब कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. जेजेपी सुप्रीमो और डिप्टी सीएम की शपथ लेने वाले दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला और बाढड़ा से विधायक नैना भी राज भवन में मौजूद हैं. वहीं अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः नई सरकार का शपथ ग्रहण, जानिए मेहमानों के बारे में

ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
हरियाणा राजभवन में आज सवा एक बजे से शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. शपथ ग्रहण सवा दो बजे होगा. समारोह सादगीपूर्ण ढंग से होगा. जिसमें विधायक, सांसद और पार्टी के मुख्य कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद रहेंगे.

शनिवार को सौंपा था इस्तीफा
गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को राज्यपाल से मिलकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. मुख्यमंत्री के इस्तीफा को स्वीकारते हुए राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने मनोहर लाल खट्टर से नई नियुक्ति तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने का आग्रह किया था. जिसे मनोहर लाल ने स्वीकार कर लिया था. आज निवर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल 2.15 पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर नई सरकार का गठन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details