हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

New Year 2023: नए साल को खास बनाने के लिए चंडीगढ़ की इन जगहों में करें सेलिब्रेशन

जाते दिसंबर और आने वाले नए साल (New Year 2023) को लेकर सभी लोगों में बेहद उत्साह नजर आ रहा है. कई सारी उम्मीदें इस नए साल को लेकर सभी में हैं. लेकिन आज बात करेंगे कि नए साल को आप कहां और कैसे सेलीब्रेट कर सकते हैं. चंडीगढ़ की कुछ ऐसी जगह जहां आप जाकर अपने न्यू ईयर को और भी ज्यादा खुशनुमा कर सकता हैं.

New Year Celebration in Chandigarh
चंडीगढ़ में न्यू ईयर 2023 सेलिब्रेशन

By

Published : Dec 31, 2022, 7:09 AM IST

चंडीगढ़: नए साल 2023 को लेकर शहर के होटल और बार में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया (New Year 2023) है. वहीं साल के आखिरी दिन यानि 31 दिसंबर को लेकर चंडीगढ़ में पार्टियों का भी विशेष इंतजाम किया गया है. चारो ओर सभी उत्साह और सकारात्मक वाइब्स के साथ, न्यू ईयर पार्टी के लिए बुकिंग करवाने में लग गए हैं. वहीं चंडीगढ़ के 13 ऐसी जगह हैं, जहां हर साल न्यू ईयर पर काफी संख्या में लोग आते हैं. वहीं हर जगह एंट्री से लेकर टिकट तक के लिए अलग-अलग इंतजाम किए गए (preparation for new year 2023) हैं.

चंडीगढ़, राजधानी शहर और केंद्र शासित प्रदेश होने की वजह से नए साल को मनाने के लिए पंजाब और हरियाणा से लोग यहां पहुंचते हैं. बता दें कि यहां पर आपको डिस्कोथेक बार के साथ पार्टी के पर्याप्त स्थान मिल जाएंगे. चंडीगढ़ में विशेष नए साल के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. आईटी हब के सबसे नजदीक सेक्टर-9 और 22 में डिस्क और बार की भरमार है.

चंडीगढ़ में न्यू ईयर 2023 की पूल पार्टी (New Year 2023 Pool Party in Chandigarh) और हिस्कोबार में इस बार पंजाबी और बॉलीवुड सिंगरों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए जाएंगे. इसके अलावा यहां 5-सितारा होटल है. इस होटल में धड़कते पब और रॉकिंग डांस फ्लोर भी है. बहुत सारे शानदार कार्यक्रमों के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि सिंगर जेनी जौहल और डीजे यामाया के साथ चंडीगढ़ में न्यू ईयर पार्टी 2023 मनाया जाएगा.

चंडीगढ़ में न्यू ईयर 2023 की पूल पार्टी

यह भी पढ़ें-New Year Celebration in Chandigarh: नए साल के जश्न के लिए सजा चंडीगढ़, सेक्टर 17 में बनाई गई एफल टॉवर की रिप्लिका


2023 में चंडीगढ़ की 13 ऐसी जगह हैं, जहां नए साल को लेकर पार्टी रखी गई है. वहीं चंडीगढ़ के हार्ड रॉक कैफ में पंजाबी सिंगर जैजी बी के ओर से नए साल पर परफॉर्मेंस दी जाएगी. वे रात के 9 बजे से रात के 12 बजे तक अपने गानों से लोगों का मनोरंजन करेंगे. वहीं इस शो के लिए प्रति व्यक्ति टिकट 3500 से लेकर 4000 तक हो सकती ( new year 2023 Celebrate in Chandigarh) है.

यहां होंगे नए साल के परफॉर्मेंस:


एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल

9 pm से 12 am
‌टिकट 3,000 रुपये जहां स्नेक, डिर्जट और डिनर सर्व किया जाएगा
स्मैश- रात 8 बजे

टैरिफ: INR 1,000 आगे खास: अभिनव डिंक, खेल और संगीत
ब्रू एस्टेट- समय: रात 10 बजे

खास: डिंग, डीजे और डिनर मिस्टी मीडोज

पेडलर्स 35

समय: 31 दिसंबर रात 8 बजे से

टैरिफ: INR 12000 प्रति युगल, INR 8500 स्टैग एंट्री के लिए

गोल्डन ट्यूलिप

31 दिसंबर रात 8 बजे से
टैरिफ: नहीं
खास: डीजे पार्टी, असीमित भोजन और डिंक
थीम - दुनिया की सड़कें, लाइव संगीत और बुफे
हयात रीजेंसी

समय: 31 दिसंबर रात 8 बजे से

टैरिफ: पहुंचने पर टिकट लगाई जाएगी

खास: डीजे पार्टी, असीमित भोजन और डिंक,

थीम-सड़कें, लाइव संगीत और बुफे

किट्टी सु चंडीगढ़

समय: 31 दिसंबर रात 9 बजे से 1 बजे तक

टैरिफ: अर्ली बर्ड कपल के लिए INR 9000, अर्ली बर्ड सोलो के लिए INR 6300

जेडब्ल्यू मैरियट

समय: 31 दिसंबर को रात 8 बजे से 2 बजे तक

टैरिफ: INR 9000 प्रति युगल, INR 6000 प्रति महिला

INR 14000 जोड़े के साथ

क्या है खास: लाइव म्यूजिक, सुखे के साथ पार्टी (म्यूजिकल डॉक्टर्ज), काव्या खुराना, बुफे डिनर

एक्सट्रॉनिक क्लब और लाउंज बार

समय: 31 दिसंबर रात 8 बजे सेक्या है

खास: लेजर लाइट और अनलिमिटेड वेज स्नैक्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details