हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी में शामिल हुए इनेलो नेता कुलभूषण और प्रवीण अत्रे, बराला बोले- कांग्रेस के बड़े नेता भी संपर्क में

बीजेपी में शामिल हुए इनेलो नेता

By

Published : Jul 3, 2019, 10:44 AM IST

Updated : Jul 3, 2019, 1:50 PM IST

2019-07-03 10:41:15

बराला ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने वाले लोगों की कमिटमेंट विचारधारा से हुई है. किसी पद या टिकट से नहीं.

बीजेपी में शामिल हुए इनेलो नेता प्रवीण अत्रे

चंडीगढ़: इनेलो नेता कुलभूषण गोयल और प्रवीण अत्रे बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पात्र अध्यापक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने भी बीजेपी ज्वाइन की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने इन नेताओं को करवाया पार्टी में शामिल करवाया.

इसके अलावा युवा इनेलो नेता अनुराग खटकड़ और विकास धनखड़ी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं का स्वागत किया.

'विचारधारा से कमिटमेंट, पद या टिकट से नहीं'

सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी की स्वीकार्यता प्रदेश में बढ़ी है और यही वजह है कि तमाम बड़े नेता बीजेपी से जुड़ रहे हैं. जिस तरह पीएम मोदी की लोकप्रियता थी और विपक्षी दल के तमाम बड़े नेता उनके साथ काम करना चाहते थे उसी तहर प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की स्वीकार्यता बढ़ी है.

बराला ने कहा कि हर कोई दल खत्म होता है तो उसके जिम्मेदार वे खुद हैं. वो अपने दल को संभाले. क्या कोई कांग्रेस नेता बीजेपी के संपर्क में है? इस सवाल पर सुभाष बराला ने कहा कि कई बड़े नेता संपर्क में हैं और लगातार बातचीत हो रही है. समय आने पर फैसला होगा.

सरकार की नीतियों से प्रभावित हुए प्रवीण अत्रे

इनेलो से बीजेपी में आए प्रवीण अत्रे ने कहा कि जो सम्मान पार्टी के नेताओं का पहले था वो आज भी है लेकिन लोगों की सेवा के लिए बीजेपी बेहतर विकल्प है. प्रदेश सरकार का सबका साथ सबका विकास, नौकरियों में इमानदारी और किसानों के लिए योजनाओं को देखकर में बीजेपी में शामिल हुआ.

कुलभूषण गोयल ने कहा कि मेरी पीएम मोदी के प्रति पूरी आस्था है. व्यापारियों को सहूलियत देने समेत अनेक काम मोदी की सरकार ने किया है. हरियाणा में सीएम मनोहर लाल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बेहतर काम किया है. खासतौर पर नौकरियां पारदर्शिता के साथ दी हैं.
 

Last Updated : Jul 3, 2019, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details