चंडीगढ़ : कांग्रेस टैलेंट हंट के जरिए युवाओं की भर्ती करने वाली है. राजनीति में कैरियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए कांग्रेस ने दरवाजे खोल दिए हैं. कांग्रेस के टैलेंट हंट प्रोग्राम के जरिए अब युवा पार्टी पदाधिकारी बन सकेंगे. टैलेंट हंट की इस प्रक्रिया में इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के जरिए प्रदेश, जिला, ब्लॉक और मंडलम स्तर पर प्रवक्ता, वक्ता और सोशल मीडिया की टीम के विभिन्न स्तर पर काम करने का मौका युवाओं को दिया जाएगा.
प्रतिभा से परिवर्तन वेबसाइट लॉन्च : हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभा से परिवर्तन वेबसाइट लॉन्च की गई है. इस दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी मृणाल पंत भी प्रेस कांफ्रेंस में शामिल थे. उदय भान ने कहा कि प्रतिभा खोजने के लिए 'प्रतिभा से परिवर्तन' अभियान शुरू किया गया है. कांग्रेस की कोशिश विशेषकर युवा वर्ग को इस अभियान से जोड़ने की है.
युवाओं के पास ऑनलाइन अप्लाई करने का मौका : अगर आप भी राजनीति में कैरियर बनाने के इच्छुक हैं तो प्रतिभा से परिवर्तन वेबसाइट पर जाकर अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं. 10 दिसंबर तक युवाओं के पास ऑनलाइन अप्लाई करने का मौका रहेगा. इसके बाद कांग्रेस के एक्सपर्ट उनका इंटरव्यू करेंगे. जिसके पास जितना कैलिबर होगा उस हिसाब से उसकी नियुक्ति की जाएगी. फिर चाहे प्रवक्ता के तौर पर हो या सोशल मीडिया एक्सपर्ट के तौर पर या कंटेंट राइटर के तौर पर.
कांग्रेस में नहीं कोई गुटबाज़ी :साथ ही उदय भान ने कहा है कि संगठन बनाने की कोशिशें जारी है. जल्द ही कांग्रेस का संगठन बनकर तैयार हो जाएगा. उदयभान ने कहा कि उनकी कोशिश है कि दिसंबर तक प्रतिभा से परिवर्तन अभियान पूरा हो जाएगा. गुटबाज़ी के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाज़ी नहीं है, बीजेपी में गुटबाज़ी है, जहां मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के बीच आपस में विवाद चल रहा है.
ये भी पढ़ें :संगठन के सहारे चुनाव! हरियाणा में 2024 में बेड़ा पार लगाने की तैयारियों में जुटे सियासी दल, जानिए किस पार्टी की कितनी है तैयारी?