हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया से मिल रही शिकायतों पर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला की पैनी नजर - ranjeet chautala viral video

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला सोशल मीडिया पर मिल रही हर शिकायत पर संज्ञान ले रहे हैं. इसके साथ ही पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग बिजली मंत्री की कार्यप्रणाली की जमकर वाहवाही भी कर रहे हैं.

Power Minister Ranjit Chautala's  on complaints received on social media
Power Minister Ranjit Chautala's on complaints received on social media

By

Published : Jul 17, 2020, 7:53 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने सोशल मीडिया पर मिलने वाली शिकायतों पर खुद नजर बना रखी है. वो खुद हर शिकायत पर संज्ञान ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार उस वक्त सामने आया जब मीडिया से जुड़े एक व्हाट्सएप ग्रुप में दादरी से रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग के एक जेई की वीडियो उनके सामने आई.

बिजली मंत्री खुद भी इस मीडिया ग्रुप में मौजूद हैं. उन्होंने तुरंत मामला संज्ञान में लेते हुए दादरी के एक्सईएन को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए. इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग बिजली मंत्री की कार्यप्रणाली की जमकर वाहवाही कर रहे हैं.

ऐसा नहीं है कि ये मामला पहला है जो सोशल मीडिया पर आई किसी पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए निर्देश जारी हुए हैं. मौजूदा सरकार में पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिन पर रणजीत चौटाला ने तुरंत संज्ञान लिया और कड़ी कार्रवाई भी की.

ये भी पढ़ें-करनाल में करंट लगने से पांच भैंसों की हुई मौत, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने लिया संज्ञान

दादरी जिले के ही बुलाली गांव में एक किसान की बिजली के तार छूने से मौत पर ऊर्जा मंत्री ने संज्ञान लेते हुए विभाग के अधिकारियों पर मामला दर्ज करने के निर्देश जारी किए थे. एक अन्य मामले में कैथल जिले के गांव में विभाग के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई थी. इस पर संज्ञान लेते हुए बिजली मंत्री ने विभाग के चार अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए थे.

वैसे तो ऐसे मामलों की लंबी लिस्ट है, लेकिन कुछ गिनी चुनी घटनाएं हैं जिनका जिक्र ऊपर किया है. इन सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रणजीत चौटाला ने पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है. इसके अलावा ट्विटर पर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला काफी सक्रिय रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details