चंडीगढ़:नेता जी सुभाष चंद्र बोस देश के महानतम स्वतंत्रता सेनानियों में से एक है और पूरा देश आज उनकी 125 वीं जयंती बना रहा है. ऐसे में चंडीगढ़ में नेताजी की जयंती को खास बनाने के लिए कलाकार वरुण टंडन ने उनका एक खास पोट्रेट तैयार किया है. ये पोट्रेट हजारों कागज की तितलियों को जोड़कर बनाया गया है जिसकी लंबाई 17 फुट और चौड़ाई 7 फुट है.
ये पोट्रेट चंडीगढ़ के सेक्टर 35 में स्थित बंगा भवन में बनाया गया है. बंगा भवन के इंचार्ज पीबी श्याम ने बताया कि चंडीगढ़ में नेताजी की जयंती के मौके पर इस पोट्रेट को बनाया गया है. ये पोट्रेट कागज की तितलियों को आपस में जोड़कर बनाया गया है लेकिन तितलियों को पोट्रेट पर चिपकाया नहीं गया है, सिर्फ रखा गया है.