चंडीगढ़: मंगलवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 'हरियाणा स्टेट एंप्लायमेंट ऑफ लोकल कैंडिडेट एक्ट 2020' यानी हरियाणा राज्य स्थानीय रोजगार कानून के तहत पोर्टल से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक की. इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे. डिप्टी सीएम ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो उद्योगों एवं निजी क्षेत्र में काम करने के इच्छुक युवाओं को पोर्टल पर पंजीकरण (Registration for reservation in jobs) करने के लिए प्रोत्साहित करें.
उन्होंने जिला स्तर पर टीम गठित करने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे पंजीकरण करने में उद्योगपतियों को मदद मिलेगी और उनका कार्य सरल हो जाएगा. डिप्टी सीएम ने इसके लिए प्रतिमाह लक्ष्य निर्धारित करने को कहा. उन्होंने अधिकारियों को पंजीकरण से संबंधित साप्ताहिक समीक्षा कर रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए. दुष्यंत चौटाला को बैठक में अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि अभी पोर्टल दोबारा खुल गया है और उद्योगपतियों व युवाओं द्वारा अपना-अपना पंजीकरण करवाना फिर से शुरू कर दिया गया है, पंजीकरण के प्रति काफी उत्साह है. उन्होंने बताया कि आज तक 988 उद्योगपतियों तथा 42 हजार से अधिक युवाओं ने उक्त पोर्टल पर पंजीकरण करवा दिया है.