हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट जारी, देश के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 11 हरियाणा के - केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रिपोर्ट

हरियाणा में इस समय प्रदूषण की स्थिति भयानक बनी हुई है. ये हम नहीं सेंट्रल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का डेली बुलेटिन बता रहा है. हरियाणा के 11 शहर इस समय खतरनाक प्रदूषण की चपेट में हैं जिसकी कहीं कोई चर्चा ही नहीं है. जानिए क्या आपका शहर भी है इस लिस्ट में.

pollution rises

By

Published : Oct 28, 2019, 10:57 AM IST

Updated : Oct 28, 2019, 12:03 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में प्रदूषण का स्तर चरम पर पहुंच चुका है. दिवाली के दिन भी हरियाणा में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा रहा. वहीं इसी बीच सबसे चिंताजनक जो बात है वो है सेंट्रल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का एयर क्वालिटी इंडेक्स बुलेटिन. बोर्ड हर दिन का एयर क्वालिटी इंडेक्स बुलेटिन जारी करता है. बुलेटिन में देशभर के सबसे प्रदूषित शहरों की जानकारी दी जाती है.

सेंट्रल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी किया गया बुलेटिन.

वहीं दिवाली के दिन जारी हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स बुलेटिन चिंता का विषय बना हुआ है. दरअसल बोर्ड ने 103 शहरों में प्रदूषण का आंकड़ा जारी किया जिसमें 21 शहर हरियाणा के हैं. अब सबसे डराने वाले आंकड़े ये हैं कि एयर क्वालिटी इंडेक्स ने अपनी 'खतरनाक' श्रेणी के 20 शहरों की लिस्ट जारी की उसमें से 11 शहर हरियाणा के हैं, जो कि एक चिंता का विषय है.

फाइल फोटो

क्या कहता है एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बुलेटिन ?

शहर एयर क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू
अंबाला बहुत खराब 343
भिवानी बहुत खराब 340
फरीदाबाद बहुत खराब 323
हिसार बहुत खराब 385
जींद बहुत खराब 338
कैथल बहुत खराब 343
कुरुक्षेत्र बहुत खराब 337
पानीपत बहुत खराब 348
रोहतक बहुत खराब 306
सिरसा बहुत खराब 379
यमुनानगर बहुत खराब 373


गौरतलब है कि हरियाणा समेत पूरे देश में ग्रीन दिवाली के आह्वान के बीच दिवाली के अगले दिन प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं आई. हर बार की तरह इस बार भी दिवाली के बाद हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर समान्य रहा, तो कई जगह बेहद ज्यादा रहा. दिवाली पर दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों में जलाए गए पटाखों का असर साफ तौर पर देर रात को नजर आया. हरियाणा के अलग-अलग जिलों में पीएम 10 और पीएम 2.5 का लेवल काफी हाई हो गया.

Last Updated : Oct 28, 2019, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details