हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: इस साल दशहरे से अगले दिन नहीं बढ़ा वायु प्रदूषण, ये वजह आई सामने - दशहरा वायु प्रदूषण चंडीगढ़

हर साल की तरह इस बार दशहरे के बाद चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स नहीं बढ़ा. इसका सबसे बड़ा कारण प्रदूषण का ना होना है और प्रदूषण ना होने की वजह कोरोना की वजह से रावण का ना जलना.

pollution not increased on dussehra in chandigarh
इस बार दशहरे के अगले दिन नहीं बढ़ा चंडीगढ़ में वायु प्रदूषण, ये वजह आई सामने

By

Published : Oct 26, 2020, 10:08 PM IST

चंडीगढ़: दशहरे के दिन चंडीगढ़ में रावण दहन की अनुमति नहीं दी गई थी. जिस वजह से शहर में रावण दहन के कार्यक्रम नहीं किए गए. हालांकि लोगों की तरफ से एक दो जगह पर छोटे-मोटे रावण दहन के कार्यक्रम जरूर किए गए, लेकिन जिस तरह से हर साल चंडीगढ़ में कई जगह पर रावण दहन के बड़े कार्यक्रम किए जाते थे. वो इस साल नहीं किए गए. जिससे दशहरे के दिन शहर में प्रदूषण में जो वृद्धि होती थी, वो इस बार नहीं हुई.

इस बारे में हमने चंडीगढ़ पर्यावरण विभाग के निदेशक देवेंद्र दलाई से बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि जब भी किसी वस्तु को जलाया जाता है तो उससे वायु प्रदूषण होता है. जहां तक रावण दहन की बात है तो इसमें बड़े स्तर पर पटाखे, लकड़ियां और कागज जलाए जाते हैं. जिससे प्रदूषण में वृद्धि होती है, लेकिन इस साल रावण दहन की अनुमति ना होने की वजह से शहर के प्रदूषण में ज्यादा वृद्धि दर्ज नहीं हुई.

इस साल दशहरे से अगले दिन नहीं बढ़ा वायु प्रदूषण

चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले कई दिनों से 100 से 120 के बीच बना हुआ है और दशहरे के दिन भी इतना ही रहा. जबकि पिछले सालों की बात की जाए तो दशहरे के दिन शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 अंक तक पहुंच जाता था.

ये भी पढे़ं:-बरोदा उपचुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे जगबीर मलिक: सीएम मनोहर लाल

हालांकि इसमें कई अन्य कारक भी काम करते हैं. जैसे उस दिन ट्रैफिक कितना था? तापमान कितना था? और कितनी फैक्ट्रियां चल रही थी? इस बार लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी अभी तक सभी फैक्ट्रियां नहीं चली है और ट्रैफिक में भी कमी है. ये भी एक कारण है कि इन दिनों एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले साल के मुकाबले अच्छा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details