नई दिल्लीःदिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का लेवल अभी भी गंभीर श्रेणी में है. वायु प्रदूषण के चलते लोगों का सांस लेना दुश्वार हो गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब से खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है. वहीं एनसीआर की बात करें तो गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर सबसे खराब श्रेणी में है. गुरुग्राम और फरीदाबाद की हवा भी जहरीली हो चुकी है. जिससे सांस से जुड़े मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
टॉप 10 प्रदूषित शहर