नई दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा समेतदिल्ली-NCR में प्रदूषण के स्तर में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है. हालांकि हालात अभी भी 'बहुत खराब' की श्रेणी में हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का स्तर अभी भी 'बहुत खराब' और 'गंभीर श्रेणी' में है. हालांकि दिल्ली के ओवरऑल प्रदूषण स्तर की बात करें तो 371 हो गया है.
वहीं एनसीआर की बात करें तो नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार देखने के मिला है, जबकि गाजियाबाद में अभी प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में है. दिवाली के बाद से जहां गुरुग्राम और फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर 400 के पार था, ये अब 400 के नीचे आ चुका है. इसके बाद भी दोनों ही जिलों में प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' की श्रेणी में है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद नगर निगम ने प्रदूषण रोकने के लिए किया 160 टीमों का गठन, ऐसे करेंगी काम