नई दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली एनसीआर के साथ हरियाणा में भी प्रदूषण कहर बरपा रहा है. हवा में घुल रहे प्रदूषण के ज़हर से दिल्ली एनसीआर (Pollution increased in Delhi NCR) की सेहत बिगड़ रही है. हवा में घुल रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर Dark Red Zone में दर्ज किया गया है. वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 450 है. हालांकि, मौजूदा समय में गाज़ियाबाद का AQI गंभीर श्रेणी में बरकरार है. गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जिले में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 478 दर्ज किया गया है. जबकि फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर 350 से ऊपर है.