हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR के बाद अब हरियाणा में प्रदूषण का कहर, हिसार में 400 के पार हुआ AQI - केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. हरियाणा की अगर बात करें तो फरीदाबाद और हिसार में भी प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है.

Pollution Level Is In Danger Category
Pollution Level Is In Danger Category

By

Published : Nov 11, 2021, 10:33 AM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली एनसीआर के साथ हरियाणा में भी प्रदूषण कहर बरपा रहा है. हवा में घुल रहे प्रदूषण के ज़हर से दिल्ली एनसीआर (Pollution increased in Delhi NCR) की सेहत बिगड़ रही है. हवा में घुल रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर Dark Red Zone में दर्ज किया गया है. वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 450 है. हालांकि, मौजूदा समय में गाज़ियाबाद का AQI गंभीर श्रेणी में बरकरार है. गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जिले में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 478 दर्ज किया गया है. जबकि फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर 350 से ऊपर है.

ये भी पढ़ें- छठ पूजा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, महापर्व का समापन

देश में Top 10 प्रदूषित शहर

शहर एक्यूआई
गाज़ियाबाद 450
बागपत 446
वृंदावन 432
बुलंदशहर 430
हापुड़ 426
आगरा 422
नोएडा 416
हिसार 410
बल्लभगढ़ 406
फिरोजाबाद 405

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ABOUT THE AUTHOR

...view details