पानीपत: हरियाणा में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है. गुरुग्राम और फरीदाबाद में हवा जहरीली हो चुकी है. बुधवार को गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स (pollution in gurugram) 370 रहा. जो हवा की गुणवत्ता के हिसाब से 'ज्यादा खराब' श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (pollution in faridabad) 460 रहा. ये भी हवा की गुणवत्ता के हिसाब से गंभीर श्रेणी में आता है.
हरियाणा के ज्यादातर जिलों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. गुरुवार को हिसार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 369, पानीपत का 367, सोनीपत का 281, जींद का 336, रोहतक का 272 दर्ज हुआ. जो कि अत्यंत खराब श्रेणी में आता है. प्रदूषण के स्तर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के सतर्क रहने की सलाह दी है. डॉक्टर की सलाह है कि इस समय सुबह और दिन ढलने के बाद बाहर की गतिविधियां बंद कर दी जाए तो अच्छा है.
सुबह घूमने जाने वालों को छोटी वॉक करनी चाहिए. स्वास्थ्य विभाग की सलाह की जरूरत पड़ने पर ही लोग घर से बाहर निकले. खासकर बुजुर्ग और छोटे बच्चों को बाहर ना निकलने दें.