अंबाला: पुलवामा आतंकी हमले के बाद पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवोजत सिंह सिद्धू अपने बयानों को लेकर लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं. आपको बता दें कि सिद्धु ने एक बार फिर से अपनी बयान की वजाहत कर दी है. उन्होंने कहा है कि वह अपनी स्टेटमेंट पर अभी भी कायम हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है.
सिद्धु के बयान पर नहीं रुक रही सियासत, 'सिद्धू के शब्द हैं, लेकिन स्क्रिप्ट कांग्रेस की है' - navjot singh sidhu
पुलवामा आतंकी हमले के बाद पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवोजत सिंह सिद्धू अपने बयानों को लेकर लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं. आपको बता दें कि सिद्धु ने एक बार फिर से अपनी बयान की वजाहत कर दी है. उन्होंने कहा है कि वह अपनी स्टेटमेंट पर अभी भी कायम हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है.
इस बाबत भाजपा विधायक असीम गोयल सिद्धू को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'सिद्धू के शब्द हैं, लेकिन स्क्रिप्ट कांग्रेस की है'.
अंबाला से विधायक ने कहा कि राजीव गांधी आतंकवाद का शिकार हुए थे, इसका दुख राहुल गांधी को है, तो यह बच्चे जो शहीद हुए हैं, इनका दुख उनको क्यों नही है'. यही नहीं अंबाला से विधायक असीम गोयल ने ये भी कहा कि सिद्धू गद्दार है, लिहाजा कांग्रेस को उन्हें जल्द से जल्द पार्टी से बाहर कर देना चाहिए.