चंडीगढ़: हिसार के बालसमंद में मार्केट कमेटी के सचिव की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने चप्पल और थप्पड़ से पिटाई कर दी. जिसके बाद ये मामला आग की तरह पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बन चुका है. एक तरफ मार्किट एसोसिएशन के कर्मचारियों ने शहर-शहर प्रदर्शन कर सोनाली फोगाट के खिलाफ प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी तरफ इस मामले को राजनैतिक पार्टियों ने भी बड़ा मुद्दा बना दिया है.
टोहाना में धरने पर व्यापारी
टोहाना मार्केट कमेटी कर्मचारी और अनाज मंडी व्यापारी अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर रहे. इस दौरान मार्केट कमेटी सचिव और अन्य पदाधिकारियों ने हेलमेट पहनकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. उन्होनें कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है. वहीं मार्केट कमेटी टोहाना के सचिव सतबीर ने कहा कि हम काफी असुरक्षित महसुस कर रहे है. उन्होंने कहा कि जब एक अधिकारी को पीट दिया तो कर्मचारी कैसे डयुटी कर पाएंगे?
सिरसा में विरोध प्रदर्शन
वहीं सिरसा मार्केट कमेटी कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी मामले का विरोध किया. कमेटी ने रोष जताने के लिए काले बिल्ले लगा कर अपना काम किया. उनका कहना था कि शुक्रवार की घटना निंदनीय है और सोनाली फोगाट के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
चरखी दादरी में कर्मचारियों ने की कार्रवाई की मांग
वहीं चरखी दादरी मार्केट कमेटी कार्यालय में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जब तक सोनाली फोगाट को गिरफ्तार नहीं किया जाता. तबतक वो धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. इसके साथ ही मार्केट कमेटी कार्यालय में कर्मचारियों ने ताला जड़ दिया है. मार्केट कमेटी कर्मचारियों के समर्थन में आढ़ति एसोसिएशन और व्यापार मंडल भी उतर गए हैं.