हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहुल की रैली पर संग्राम- विज बोले घुसने नहीं देंगे, पंजाब नेता ने कहा हरियाणा किसी के बाप का नहीं

कांग्रेस ने राहुल गांधी के बदले हुए कार्यक्रम का ऐलान तो कर दिया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक अगर हरियाणा सरकार राहुल गांधी को किसान यात्रा नहीं निकालने की परमिशन देती तो राहुल गांधी 6 अक्टूबर को पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर रैली करके वापस दिल्ली जा सकते हैं.

political situation on rahul gandhi
political situation on rahul gandhi

By

Published : Oct 2, 2020, 9:14 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 1:14 PM IST

चंडीगढ़:नए कृषि कानून सरकार के गले की फांस बनते जा रहे हैं. इन कानूनों को लेकर किसानों का विरोध अब भी जारी है. विपक्ष भी इस मुद्दे पर अब हल्ला बोलने की तैयारी में है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी अब इस रण में उतरने का मन बना चुके हैं. उनके नए कार्यक्रम के मुताबिक 6 अक्टूबर को राहुल गांधी पंजाब से कुरुक्षेत्र के पिहोवा में ट्रैक्टर रैली के जरिए हरियाणा में एंट्री करेंगे. जिस सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि वो इस यात्रा को हरियाणा में आने की अनुमति नहीं देंगे.

राहुल गांधी का हरियाणा दौरा बना राजनीति का केंद्र, क्लिक कर देखें रिपोर्ट

गृह मंत्री अनिल विज ने क्या कहा ?

गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली को लेकर कहा कि बिल्कुल इनको हरियाणा का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा. जिस प्रकार हमने पहले कांग्रेस की शासन प्रायोजित यात्राएं रोकी थी उसी प्रकार इस यात्रा को भी रोकेंगे. और राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने देंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का अनिल विज को जवाब

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अनिल विज को जवाब देते हुए कहा कि ये राहुल गांधी से इतना क्यों डरते हैं. क्या खौफ खा रहा है इन्हें कि राहुल गांधी अगर हरियाणा आ गए तो पता नहीं क्या हो जाएगा. क्या ये इतने कमजोर हैं इन्हें अपने शासन के ऊपर विश्वास नहीं है. कुछ ना कुछ तो बात होगी जो इनके पैर लड़खड़ा रहे हैं और ये अपने आपको इतना कमजोर महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन सिस्टम से धीमी हुई ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया, बिचौलियों से नहीं मिली राहत

'हरियाणा किसी के बाप की जागीर नहीं'

पंजाब कांग्रेस के विधायक राजकुमार वेरका ने कहा कि अनिल विज ने धमकी दी है, उन्होंने कहा कि धमकी देने से पहले गृह मंत्री जी सोच लीजिए और दूसरी बात ये देश किसी के बाप का नहीं और ना ही हरियाणा आपके बाप की जागीर है. आपमें जुर्रत नहीं है रोकने की और ना जुर्रत करना, ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं हम.

ये है राहुल गांधी का प्लान

हुल गांधी के हरियाणा दौरे के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. पंजाब में प्रदर्शन करने के बाद अब राहुल गांधी 6,7 और 8 अक्टूबर को हरियाणा में किसान यात्रा निकालेंगे. नए कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी 6 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र के पेहवा में एंट्री करेंगे. राहुल गांधी के हरियाणा दौरे को लेकर कांग्रेस ने रूपरेखा तैयार कर ली है. दरअसल, राहुल गांधी नए कृषि कानून के विरोध में पंजाब और हरियाणा के दौरे पर किसान यात्रा निकालने वाले हैं.

Last Updated : Oct 3, 2020, 1:14 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details