हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव: नतीजों से पहले दिग्गजों ने ठोका जीत का दावा - नेताओं का जीत का दावा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 24 अक्तूबर को नतीजे आएंगे. नतीजों से पहले प्रदेश में सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं.

Political Party have claimed victory in haryana assembly elections 2019

By

Published : Oct 21, 2019, 7:34 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की जनता अपना फैसला कर चुकी है. फैसले से पहले सभी राजनीतिक दल पूर्ण बहुमत की सरकार का दावा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मतदान के बाद दावा किया कि वो सत्ता में पूर्ण बहुमत से आ रहे हैं.

कांग्रेस की लहर चल रही है- हुड्डा
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार का दावा किया. और कहा कि इस वक्त कांग्रेस की लहर चल रही है. भूपेंद्र हुड्डा के मुताबिक जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है. पांच साल में बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल नजर आई है.

हरियाणा में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही है, देखें वीडियो

'बिना इनेलो के प्रदेश में सरकार नहीं बन सकती'
वहीं इनेलो नेता अभय चौटाला भी इनेलो की जीत को आश्वस्त दिखे और कहा कि इनेलो पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. अभय चौटाला ने कहा कि बिना इनेलो के प्रदेश में सरकार नहीं बन सकती.

जेजेपी 55 प्लस सीटें जीतेगी- दिग्विजय चौटाला
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने 55 प्लस सीट जीतने का दावा कर दिया. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है. जनता के सामने बीजेपी के खिलाफ सबसे मजबूत विकल्प जेजेपी है. यही वजह है कि इस बार जेजेपी की सरकार आने वाली है.

ये भी पढ़ें- फिरोजपुर झिरका और महम में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले लाठी-डंडे, पुलिस ने संभाला मोर्चा

फिलहाल तो जनता अपना जनमत दे चुकी है. इंतजार अब 24 अक्तूबर का है. गुरुवार का सूरज निकलने के साथ ये भी साफ हो जाएगा कि किसका दावा हकीकत में बदलने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details