चंडीगढ़ः संविधान दिवस के मौके पर बुलाए गए हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में प्रदेश की सियासत में एक नए मुद्दे विशाल हरियाणा ने एंट्री मारी. विधानसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विशाल हरियाणा की अवधारणा रखी.
'विशाल हरियाणा' की हुड्डा की अवधारणा
हुड्डा ने मौजूदा हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के भरतपुर और दिल्ली को मिलाकर एक राज्य बनाने की बात की. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज की पुरानी दिल्ली पहले सोनीपत तहसील थी और रोहतक जिले का ही हिस्सा थी. साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये भी कहा कि इसकी राजधानी दिल्ली होनी चाहिए.
'विशाल हरियाणा' के पक्ष में हुड्डा की दलील
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए संविधान सभा के सदस्य रहे उनके पिता और कई और नेताओं की परिकल्पना का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि पुराने नेताओं ने हरियाणा की जो परिकल्पना कि थी, उसमें ये कहा गया था कि पूर्वी पंजाब में दो राज्य बनेंगे एक पंजाबी बोलने वालों का और एक हिंदी बोलने वालों का. हुड्डा ने कहा कि तब के यूनाइटेड प्रोविंस (मौजूदा उत्तर प्रदेश) के उस हिस्से को जो सांस्कृतिक रूप से हरियाणा के साथ है, उसको भी विशाल हरियाणा का हिस्सा बनाने की बात की गई थी.
'विशाल हरियाणा' के मुद्दे पर सियासी संग्राम, भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बातों पर बिफरी बीजेपी, देखिए रिपोर्ट. ये भी पढ़ेंः-सीएम मनोहर लाल ने संविधान दिवस के अवसर पर सदन में पढ़ा संकल्प पत्र
बीजेपी ने हुड्डा पर बोला हमला
भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से विशाल हरियाणा का अवधारणा सामने आने के बाद बीजेपी उन पर हमलावर हो गई. बीजेपी नेता और प्रदेश सरकार के गृहमंत्री अनिल विज ने हुड्डा पर चंडीगढ़ को लेकर हरियाणा का दावा कमजोर करने का आरोप लगाया. अनिल विज ने कहा कि दिल्ली को हरियाणा की राजधानी बनाने की बात करने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस पार्टी ने राजधानी को लेकर चंडीगढ़ पर हरियाणा का दावा कमजोर किया है.
चंडीगढ़ पर दावा कमजोर करने का आरोप
अनिल विज ने आरोप लगाया कि रोहतक से दिल्ली नजदीक पड़ती है. इसीलिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली हरियाणा की राजधानी बनाने का नया राग छेड़ा है. अनिल विज ने कहा कि चंडीगढ़ में हरियाणा की राजधानी सतलुज यमुना लिंक नहर और पंजाब के साथ दूसरे सभी मुद्दों के साथ जुड़ा है. जिसे तब तक नहीं छोड़ा जा सकता है, जबकि तक की सभी मुद्दों पर फैसला नहीं हो जाता.
मुख्यमंत्री ने बताया हुड्डा की निजी राय
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विशाल हरियाणा की अवधारणा को भूपेंद्र सिंह हुड्डा की निजी राय बताया. सीएम ने कहा कि इस मामले पर ना तो विधानसभा में चर्चा हुई है और ना ही किसी मीटिंग में चर्चा हुई है. मनोहर लाल ने कहा कि विधानसभा में ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा क्या कहना चाह रहे थे. जब कोई बात गंभीरता से कही जाती है तो उसका क्या पहलू है ध्यान आएगा. अभी इस बात में कोई गंभीरता नहीं है.
ये भी पढ़ेंः- अनिल विज का कांग्रेस पर वार, कहा-अपने गिरेबान में झांकें, 1975 और 1982 में रौंदा संविधान