हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया वाटर कैनन का प्रयोग - बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन चंडीगढ़

चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ हुई पुलिस की धक्का-मुक्की के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उन पर वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें खदेड़ दिया.

police used water Cannon on Congress workers in Chandigarh
चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया वाटर कैनन का प्रयोग

By

Published : Oct 2, 2020, 8:14 PM IST

चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ धक्का-मुक्की करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा के नेतृत्व में सेक्टर-34 के ग्राउंड से शुरू हुआ प्रदर्शन बीजेपी कार्यालय की ओर बढ़ा, लेकिन पुलिस ने 34/33 लाइट प्वाइंट पर बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया.

पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. कुछ देर रूकने के बाद प्रदर्शनकारी फिर से आगे बढ़ने लगे, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसी दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिसकर्मियों की धक्का मुक्की हो गई. इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया.

चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया वाटर कैनन का प्रयोग

पुलिस ने पानी की बौछारें करके प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा व कई अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हो गए. बता दें कि, इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थीं.

ये भी पढ़ें:गांधी जयंती : प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, राहुल बोले- दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details