चंडीगढ़: द सिटी ब्यूटीफुल की सुखना लेक के रेस्टोरेंट एरिया के पास रविवार सुबह एक छह फीट लंबे पाइथन को रेस्क्यू किया गया. पुलिस ने उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब सात बजे लेक पुलिस चौकी के एएसआई सलिक सिंह ने रेस्टोरेंट के पास से एक पाइथन को आते हुए देखा. जिसके बाद उन्होंने उसी समय पाइथन को रेस्क्यू कर लिया. जिस समय एएसआई पाइथन को पकड़ रहे थे. उस समय काफी संख्या में लेक पर लोग घूम रहे थे. पाइथन को रेस्क्यू होते देख वे सभी मौके पर जमा हो गए.