हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ः भीड़ से भरे एलांते मॉल में बम की खबर से मचा हड़कंप, निकली अफवाह - elalnte mall bomb threat call

चंडीगढ़ के एलांते मॉल में बम की खबर मिलते ही अफरा-तफरी मच गई. पुलिस के पास कॉल आया था कि मॉल में बम है और फटने वाला है बम निरोधक दस्ते को तलाशी करते समय कोई बम नहीं मिला.

alante-small

By

Published : Aug 13, 2019, 9:46 AM IST

चंडीगढ़:'आप सब से गुजारिश है, यह जगह खाली कर दें' यह ऐलान चंडीगढ़ के एलांते मॉल में सुनने को मिला. दरअसल हुआ ये कि मॉल में बम की खबर मिलते ही वहा अफरा-तफरी मच गई.

एलांते मॉल में बम की अफवाह से अफरा-तफरी, क्लिक कर देखें वीडियो

बम निरोधक दस्ते ने की मॉल की तलाशी

पुलिस के पास धमकी भरा कॉल आया था और पुलिस को पता चला कि इस मॉल में बम है. यह सूचना मिलते ही पुलिस बल और बम निरोधक दस्ता पहुंच गया और पुलिस ने मॉल से लोगों को बाहर निकाला. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने मॉल के चप्पे-चप्पे की तलाशी लेनी शुरु कर दी.

मची अफरा-तफरी

तलाशी के दौरान कोई बम तो नहीं मिला लेकिन जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया था पुलिस उसको ट्रेस कर उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है, जिसने कॉल करके पुलिस को बताया कि मॉल में बम है. आपको बता दें कि छुट्टी होने के कारण मॉल में सुबह से ही काफी भीड़ थी, लेकिन अचानक लोगों को मॉल से बाहर जाने को कह दिया गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई.

15 अगस्त पर सतर्क रहने की जरूरत

गौरतलब है कि 15 अगस्त के चलते शहर हाई अलर्ट पर है और शहर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. लेकिन स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस के पास ऐसे कॉल आना पुलिस को और सतर्क रहने के लिए चेतावनी देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details