चंडीगढ़:प्रदेश के गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी के बीच कड़ी ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित करने का फैसला लिया है. ये चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मानोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में लिया गया है. बैठक में गृह मंत्री अनिल विज के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि इस बैठक में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ऑनर देने का फैसला किया है, क्योंकि ये लोग इन कठिन दिनों में भी खतरे के बीच में अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं, इसलिए ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों को ऑनर देने का फैसला किया गया है.