चंडीगढ़: हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह पर दिन पर दिन गाज गिरती जा रही है. खबर है कि राज्यमंत्री संदीप सिंह अपने चंडीगढ़ स्थित निवास स्थान से निजी वाहन से बाहर निकले हैं. संदीप सिंह करीब 11.30 बजे अपने घर से निकले थे. बताया जा रहा है कि लगभग 1 घंटे के बाद जब गाड़ी वापस निवास स्थान पर आई तो उसमें राज्यमंत्री संदीप सिंह मौजूद नहीं थे. सूत्रों के अनुसार संदीप के आवास पर मौजूद सभी कर्मचारियों की लिस्ट मांगी गई है. आखिर पिछले एक साल में उनके आवास पर कौन-कौन कर्मचारी मौजूद रहे हैं. (police interrogated sandeep singh)
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह की कोठी पर पिछले एक साल से काम करने वाले लोगों का रिकॉर्ड भी मांगा है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने ये सारा रिकॉर्ड इसलिए मांगा है क्योंकि वारदात के समय और उसके बाद भी पीड़ित कोच कोठी पर आई थी. हो सकता है पुलिस जल्द ही इन सभी लोगों से भी इस मामले में पूछताछ कर सकती है.
माना यह भी जा रहा है कि संदीप सिंह से पुलिस किसी अंजान स्थान पर पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी इस बात को लेकर कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि खेल मंत्री पर छेड़छाड़ का आरोप (Minister Sandeep Singh molestation case) है. महिला जूनियर कोच ने संदीप सिंह पर ये आरोप लगाया है.