हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निजी गाड़ी में घर से निकले संदीप सिंह, अंजान स्थान पर पूछताछ कर रही पुलिस - junior coach molestation case in haryana

हरियाणा महिला जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामले के आरोपी संदीप से पूछताछ का सिलसिला (Minister Sandeep Singh molestation case) जारी है. बताया जा रहा है कि हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह अपने घर से आज बाहर निकले हैं. लेकिन जब उनकी गाड़ी वापस आई तो उसमें खेल मंत्री मौजूद नहीं थे.

sports minister sandeep singh matter update
खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप

By

Published : Jan 6, 2023, 2:58 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 3:48 PM IST

अपने निवास से बाहर निकले मंत्री संदीप सिंह.

चंडीगढ़: हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह पर दिन पर दिन गाज गिरती जा रही है. खबर है कि राज्यमंत्री संदीप सिंह अपने चंडीगढ़ स्थित निवास स्थान से निजी वाहन से बाहर निकले हैं. संदीप सिंह करीब 11.30 बजे अपने घर से निकले थे. बताया जा रहा है कि लगभग 1 घंटे के बाद जब गाड़ी वापस निवास स्थान पर आई तो उसमें राज्यमंत्री संदीप सिंह मौजूद नहीं थे. सूत्रों के अनुसार संदीप के आवास पर मौजूद सभी कर्मचारियों की लिस्ट मांगी गई है. आखिर पिछले एक साल में उनके आवास पर कौन-कौन कर्मचारी मौजूद रहे हैं. (police interrogated sandeep singh)

विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह की कोठी पर पिछले एक साल से काम करने वाले लोगों का रिकॉर्ड भी मांगा है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने ये सारा रिकॉर्ड इसलिए मांगा है क्योंकि वारदात के समय और उसके बाद भी पीड़ित कोच कोठी पर आई थी. हो सकता है पुलिस जल्द ही इन सभी लोगों से भी इस मामले में पूछताछ कर सकती है.

माना यह भी जा रहा है कि संदीप सिंह से पुलिस किसी अंजान स्थान पर पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी इस बात को लेकर कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि खेल मंत्री पर छेड़छाड़ का आरोप (Minister Sandeep Singh molestation case) है. महिला जूनियर कोच ने संदीप सिंह पर ये आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें-जूनियर कोच को फौगाट खाप का समर्थन, सोमवार तक संदीप सिंह को बर्खास्त करने का अल्टीमेटम

क्या है पूरा मामला:बीते 29 दिसंबर को तब सनसनी फैल जाती है जब एक प्रेस वार्ता के जरिए महिला नेशनल एथलीट खेल मंत्री संदीप सिंह पर मोलस्टेशन का आरोप लगाती है. महिला की ओर से लगाए गए विवादित आरोप ने तूल भी पकड़ना शुरु कर दिया. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि खेल मंत्री ने उससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए संपर्क साधा था. इसके साथ ही उसने आरोप लगाया कि खेल मंत्री ने उससे मंत्री की बात मानने पर मनचाही सुविधा के साथ मनचाही पोस्टिंग का भी प्रस्ताव रखा था. (junior coach molestation case in haryana)

जब बात नहीं मानी तो उसका ट्रांसफर कर दिया गया. महिला के आरोप के मुताबिक उसकी ट्रेनिंग भी रोक दी गई. पीड़ित महिला ने बताया कि प्रेस वार्ता से पहले उसने घटना की शिकायत डीजीपी कार्यालय, सीएम हाउस और गृह मंत्री अनिल विज से करने की हर संभव कोशिश की थी. जब सुनवाई नहीं हुई तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करना पड़ा. (sports minister sandeep singh matter update)

Last Updated : Jan 12, 2023, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details