हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हजारों गरीब बच्‍चों को मुफ्त कोचिंग दिला रहा ये पुलिस इंस्पेक्टर, खुद की जेब से देते हैं टीचर्स को सैलरी - चंडीगढ़ पुलिस इंस्पेक्टर रामदयाल

एक हिंदी फिल्म का मशहूर गाना है...किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार...जीना इसी का नाम है. कुछ लोग आज के एकल परिवार वाले दौर में भी दूसरे के लिए जीते हैं. चंडीगढ़ पुलिस में तैनात एक इंस्पेक्टर भी ऐसा है. जो गरीब बच्चों को नवोदय स्कूल में एडमिशन दिलाने के अपने खर्च पर मुफ्त कोचिंग दिलवा रहे हैं.

Navodaya Vidyalaya Admission
हजारों गरीब बच्‍चों को मुफ्त कोचिंग दिला रहा ये पुलिस इंस्पेक्टर, खुद की जेब से देता टीचर्स को सैलरी

By

Published : Apr 26, 2022, 1:33 PM IST

चंडीगढ़: पुलिसवालों की छवि अक्सर लोगों के जेहन में अच्छी नहीं होती. लेकिन बहुत से पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो ना सिर्फ वर्दी का गुरुर हैं बल्कि इंसानियत की भी मिसाल हैं. चंडीगढ़ पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर राम दयाल पुलिस की नौकरी के साथ-साथ गरीब बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. रामदयाल पिछले कई सालों से गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रहे हैं. वो पांचवी क्लास में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को जवाहरलाल नवोदय स्कूल में दाखिले के लिए कोचिंग दिलवाते हैं. इस काम के लिए आने वाला खर्च राम दयाल खुद वहन करते हैं.

इंस्पेक्टर राम दयाल ने बताया कि यह बच्चे गरीब तबके से आते हैं. इनके माता-पिता इनकी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते. लेकिन हर बच्चे को पढ़ाई और अपना भविष्य सुधारने का अधिकार है. इसके लिए गरीबी आड़े नहीं आनी चाहिए. उन्होंने इसी बात को समझा और अपने भाइयों के साथ मिलकर इस मुहिम को शुरू किया. साल 2006 में उन्होंने बच्चों को कोचिंग दिलवाना शुरू किया था. हालांकि कोविड में यह काम रुक गया था. रामदयाल की इस मुहिम में उनके दो भाई भी साथ हैं.

हजारों गरीब बच्‍चों को मुफ्त कोचिंग दिला रहा ये पुलिस इंस्पेक्टर, खुद की जेब से देते हैं टीचर्स को सैलरी

टीचर्स को देते हैं खुद की जेब से सैलरी- इंस्पेक्टर राम दयाल ने बताया कि शुरुआत में इस काम को मैने पंजाब के होशियारपुर से शुरू किया था. जो कि उनका गृह जिला है. वहां पर उन्होंने सरकारी स्कूलों में बात कर कमरे की व्यवस्था की. इसके बाद बच्चों को पढ़ाने के लिए कुछ अध्यापकों की व्यवस्था की. इन अध्यापकों की सैलरी भी खुद अपने खर्चे पर देते हैं. बच्चों के लिए पेन, पेंसिल किताबें वगैरह सभी सामान भी वे खुद ही लाते हैं ताकि बच्चे बिना किसी बात की चिंता किए अपनी पढ़ाई कर सकें.

सोलह सौ बच्चों को मिल रही मुफ्त कोचिंग- राम दयाल ने बताया कि पहले बैच में सात बच्चों ने नवोदय स्कूल में दाखिला हासिल किया. इसके बाद उन्होंने अपने सेंटरों की संख्या बढ़ानी शुरू की. आज पंजाब के 4 जिलों में उनके 32 सेंटर हैं. इन सभी सेंटर में करीब 1600 बच्चे कोचिंग ले रहे हैं. जहां तक बच्चों के दाखिले की बात है तो उनके सेंटर में आए बच्चों में 50 प्रतिशत बच्चों का दाखिला नवोदय स्कूल में हो जाता है.

पंजाब के चार जिलों में राम दयाल के 32 कोचिंग सेंटर चल रहे हैं.

कैसे हुई इस मुहिम की शुरूआत- इंस्पेक्टर रामदयाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने साल 1990 में नवोदय स्कूल की योजना शुरू की थी ताकि बच्चों को सरकारी खर्चे पर अच्छी शिक्षा दिलवाई जा सके. लेकिन इन स्कूलों में आर्थिक तौर पर मजबूत घरों के बच्चे ही दाखिला ले रहे थे. क्योंकि उनके माता-पिता उन्हें अच्छी कोचिंग दिलवा देते थे. इस वजह से उनका दाखिला स्कूल में हो जाता था. वहीं गरीब बच्चे दाखिला लेने में पीछे रह जाते थे इसीलिए उन्होंने गरीब बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए इस मुहिम को शुरू किया. आज उनके सेंटर से निकले बहुत से बच्चे नवोदय स्कूलों में पढ़ रहे हैं. इनमे से कई बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर अच्छी नौकरियां भी कर रहे हैं. कई लोग उन्हें इस काम में सहायता की पेशकश भी करते हैं. वे लोगों से सहायता भी ले लेते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह किसी से पैसे नहीं लेते. वो बच्चों के लिए पेन, पेंसिल, किताबें कॉपियां आदि ले लेते हैं.

इन सभी सेंटर में करीब 1600 बच्चे कोचिंग ले रहे हैं

कैसे होता है नवोदय स्कूल में एडमिशन:नवोदय स्कूल की शाखाएं देशभर के हर जिले में है. एक जिले से नवोदय स्कूल में हर साल अस्सी बच्चों को ही एडमिशन दिया जाता है. इसके लिए पांचवी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों को एक टेस्ट देना पड़ता है. उस टेस्ट में पास होने पर ही उन्हें नवोदय स्कूल में दाखिला मिलता है. स्कूल में दाखिला मिलने के बाद बच्चों की 12वीं तक की पढ़ाई और उनके रहने खाने का सारा खर्च केंद्र सरकार उठाती है. बच्चे स्कूल में ही रहते हैं और वहीं पर पढ़ाई करते हैं.

इंस्पेक्टर रामदयाल के सेंटर में पढ़ाने वाली टीचर सरबजीत कौर ने कहा कि यह सभी बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हैं. ये बेहद गरीब परिवारों से हैं. यह बच्चे पढ़ाई में इतना तेज नहीं होते लेकिन हम इन्हें अच्छे तरीके से पढ़ाई करवाते हैं जिससे यह बच्चे भी एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और नवोदय स्कूल में सेलेक्ट हो जाते हैं.

हमने कुछ बच्चों से भी बात की. बच्चों ने कहा कि वे यहां पर गणित, पंजाबी और मेंटल एबिलिटी जैसे विषयों की पढ़ाई करते हैं. वह नवोदय विद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं ताकि वे अपने भविष्य को सुधार सकें और एक अच्छा नागरिक बन सकें. इन बच्चों ने बताया कि बड़े होकर आईपीएस अधिकारी, टीचर वगैरह बनना चाहते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details