चंडीगढ़:19 दिसंबर को चंडीगढ़ में हुई दो छात्रों की हत्या के मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है. जिसमें इस मामले के आरोपी साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आरोपी हत्या करने से पहले चंडीगढ़ से सटे नयागांव इलाके में थे और यहां आकर उन्होंने हुक्का पिया था.
इसके बाद वो सेक्टर 15 गए जहां उन्होंने छात्रों की हत्या कर दी. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने इन आरोपियों को पहचान लिया है. इस वीडियो में एनएसयूआई के प्रेसिडेंट अंकित नरवाल और उसके साथी साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: PG में घुसकर की दो छात्र नेताओं की हत्या, आपसी रंजिश का है मामला
पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में अंकित के साथ मोनू, सुनील और एक अन्य युवक की पहचान हो गई है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और उनके जानकारों से भी पूछताछ की जा रही है.