हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देहरादून में मिला पानीपत से लापता युवक, मानसिक रूप से है पीड़ित

पुलिस को पानीपत से लापता युवक दून के डीएवी कॉलेज के बाहर से मिला है. पुलिस का मानना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.

Police found missing person of Panipat in Dehradun
नए साल पर पुलिस ने पानीपत से बिछड़े को अपनों से मिलाया

By

Published : Jan 1, 2021, 7:32 PM IST

चंडीगढ़/देहरादून: नए साल की शुरुआत होते ही दून पुलिस ने अपनों से नाराज होकर घर से लापता हुए चिराग को परिजनों से मिलाकर नेक कार्य किया है. 31 दिसंबर 2020 की रात मानसिक रूप से विक्षिप्त रवि बटला नाम का युवक देहरादून के डीएवी कॉलेज के बाहर ठंड से कांपता हुआ गश्त कर रही पुलिस टीम को मिला. इस दौरान धारा चौकी इंचार्ज शिशुपाल राणा ने रवि को कंबल-कपड़े और खाना-पीना देकर रातभर पुलिस चौकी में रख सहारा दिया. जांच पड़ताल करने पर पता चला कि युवक पानीपत से 24 दिसंबर से गुमशुदा हुआ है.

हरियाणा पुलिस की मदद से उसके परिजनों को दून पुलिस ने संपर्क किया. जिसके बाद रवि के परिजन उसे लेने देहरादून पहुंच रहे हैं. धारा चौकी इंचार्ज शीशपाल नेगी के मुताबिक प्रथम दृश्य में युवक की मानसिक स्थिति सही न होने की दशा में उसे सकुशल पुलिस चौकी पर रखा गया है और जल्द ही परिजनों को उसे सुपुर्द कर दिया जाएगा.

नए साल पर पुलिस ने पानीपत से बिछड़े को अपनों से मिलाया

मानसिक स्थिति बिगड़ने से घर से लापता हुआ था युवक

पुलिस की जांच में पता चला कि एमए (मैथ) की पढ़ाई करने के बाद रवि बटला अपने मन से कुछ करना चाहता था, लेकिन परिवार वालों का साथ न मिलने के चलते उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ी और वह घर से बिना किसी को बताए 24 दिसंबर 2020 निकल पड़ा. जानकारी के अनुसार रवि सबसे पहले दिल्ली में किसान आंदोलन में 2 दिन घूमता फिरता रहा और उसके बाद देहरादून की बस पकड़ कर यहां भटकता हुआ पहुंचा.

रवि ने दून पुलिस को कहा धन्यवाद

पानीपत हरियाणा से लापता हुए युवक रवि को दून पुलिस का सहारा मिलने के बाद उसने मित्र पुलिस को धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में जिस तरह से पुलिस ने उसको खाना पीना और रहने का सहारा दिया, उसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करता है. कैमरे के सामने रवि ने बताया कि वह अपनी मन से कुछ रिसर्च का कार्य करना चाहता था, लेकिन घर वालों का साथ न मिलने के कारण वह नाराज होकर घर छोड़कर निकल पड़ा.

पढ़ें- कोरोना की बंदिशों के बीच भारत में नए साल का जश्न, पीएम और राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

उधर, इस मामले में लापता युवक रवि बटला को सहारा देने वाले धारा चौकी इंचार्ज शिशुपाल राणा का कहना है कि प्रथम दृष्टया रवि की मानसिक स्थिति सही नहीं लग रही थी, इसी कारण उसको आवश्यक मदद देते हुए पुलिस ने अपने पास रखा है. फिलहाल, पानीपत पुलिस से संपर्क होने के बाद उसकी गुमशुदगी की खबर पता चली, जिसके बाद रवि के परिजनों को संपर्क किया गया है. वह उसे देहरादून लेने पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details