हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरेली: कार चलाते समय नहीं लगाया था हेलमेट, 500 रुपये का कटा चालान! - बिजनेसमैन की कार का चालान कटा

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बिजनेसमैन की कार का चालान इसलिए काट दिया गया क्योंकि कार ड्राइवर ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया. सवाल है कि क्या नये मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक कार चालक को भी हेलमेट लगाना पड़ेगा?

कार चलाते समय नहीं लगाया था हेलमेट, 500 रुपये का कटा चालान!

By

Published : Sep 5, 2019, 10:26 PM IST

चंडीगढ़/बरेलीः अगर आपने कार चलाते समय हेलमेट नहीं पहना है तो आपकी गाड़ी का भी चालान हो सकता है. जी हां, बरेली से ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक बिजनेसमैन की कार का चालान इसलिए काट दिया गया क्योंकि उसने कार चलाते समय हेलमेट नहीं पहन रखा था.

कार चलाते समय नहीं लगाया था हेलमेट, 500 रुपये का कटा चालान!

इसे भी पढ़ें-यातायात नियमों का किया उल्लंघन तो ढीली होगी जेब, चालान में देना पड़ेगा भारी जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस का चालान देखकर बिजनेसमैन अनीश नरूला के पैरों के तले की जमीन खिसक गयी. चालान देखकर फोर व्हीलर के मालिक अनीश नरूला को पता चला कि इन्होंने कार चलाते समय हेलमेट नहीं पहना था. ऐसे में जुर्माने के तौर पर इनका 500 रुपये का चालान काट दिया गया है. चालान देखकर अनीश नरूला हैरान भी हुए और परेशान भी. अपनी पीड़ा लेकर अनीश नरूला ट्रैफिक एसपी के पास पहुंचे. ट्रैफिक एसपी ने जब बिजनेसमैन अनीश नरूला की शिकायत सुनी तो वो भी हैरान रह गये.

चालान कटने के बाद परेशान अनीश अब अफसरों के चक्कर काट-काट कर परेशान है. वो सबसे यही सवाल पूछ रहे हैं कि नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत क्या कार चलाते समय भी हेलमेट पहनना पड़ता है. अनीश बताते हैं कि उनके पास क्रेटा कार है लेकिन जो चालान काटा गया है वो स्कूटी का है. अनीश ने इस बारे में ट्रैफिक एसपी के पास शिकायत दर्ज करा दी है.

पीड़ित अनीश नरूला ने इस बारे में ट्रैफिक एसपी से शिकायत की. इस बारे में बात करने पर ट्रैफिक एसपी सुभाष चंद्र गंगवार ने कहा कि ऐसा मामला उनके संज्ञान में आया है. एक व्यापारी का हेलमेट का चालान काट दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि ऐसा टेक्निकल गलती की वजह से हुआ है. एसपी ने बताया कि आवेदन लेकर मामले का निपटारा किया जा रहा है.

एक सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है और इसके बाद ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details