नई दिल्ली/चंडीगढ़ :राजधानी दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब की खेप को जब्त किया है. जहां पुलिस को मिनी टेंपो को ट्रैप करके 55 पेटी अलग-अलग ब्रांड के शराब बरामद किए है.
क्या था मामला
डीसीपी ने बताया कि एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ बाबा हरिदास नगर छोटू राम मीणा की टीम लगातार बॉर्डर से आने वाली गाड़ियों पर नजर रख रही है. और कोई भी संदिग्ध गाड़ी को तुरंत चेक करके उसकी जांच कर रही है. इसी अभियान के दौरान सहायक सब इंस्पेक्टर सतपाल और हेड कॉन्स्टेबल दशरथ की टीम पेट्रोलिंग पर थी. उन्हें सूरखपुर मोड़ के पास एक टेंपो आता हुआ दिखा. कुछ शक होने पर जब पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने टेंपो को रोकने की बजाय स्पीड बढ़ा दी. जिससे पुलिस का शक और गहरा गया और पुलिस ने उसे रोक लिया. भागने के कारण पूछने पर जवाब नहीं मिला, तो पुलिस टीम ने टेंपो की तलाशी ली तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई मिली. और पुलिस की टीम ने सुरेंद्र को हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन प्रहार: पुलिस ने कार्रवाई कर मेडिकल स्टोर से बरामद की नशीली दवा और सिरप