चंडीगढ़/नई दिल्ली: टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल (crime patrol) देखकर लूट करने वाले दो आरोपी पकड़े गए हैं. साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी थाने की पुलिस ने क्राइम पेट्रोल सीरियल देख कर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो खिलौना पिस्तौल, एक स्कूटी, 4000 रुपये नकद आदि बरामद किए गए हैं.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धीरज और पंकज के रूप में की गई है. दोनों आरोपी बिहार के मधुबनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 30 जुलाई को एक शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह सावित्री सिनेमा ग्रेटर कैलाश में कैश फॉर गोल्ड दुकान के कार्यालय में कस्टमर केयर सर्विस मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं. दो व्यक्ति उनके कार्यालय में आए और बंदूक दिखाकर 75 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.