चंडीगढ़/पंचकूला:क्या आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन मनाने की जमकर तैयारी कर रहे हैं. चलिए अच्छी बात है, लेकिन अगर आप न्यू ईयर के मौके पर सड़क पर हुड़दंग फैलाने का गलती से भी इरादा बना रहे हैं तो फौरन छोड़ दीजिए वर्ना आपका सेलिब्रेशन कहीं सलाखों के पीछे ना मन जाए.
हुड़दंग फैलाई तो खैर नहीं : दरअसल पुलिस ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मौके पर शहरों में होने वाली हुड़दंग और अपराधों को रोकने के लिए खास तैयारी की है. पुलिस ने इसके लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. पंचकूला की बात की जाए तो पंचकूला के पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशों के मुताबिक पुलिस विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नतीजतन इस बार अगर किसी ने हुड़दंग करने की सोची भी तो उसकी खैर नहीं. शहर भर में कुल 26 पुलिस नाके लगाए जाएंगे, जिनमें 10 नाके शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर एक्शन लेंगे. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पंचकूला में कुल 300 पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे जिनमें 19 इमरजेंसी व्हीकल, 11 पीसीआर, 25 क्यूआरटी, 24 पुलिस राइडर और महिला सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति टीम शामिल है. वहीं थाना पुलिस की टीम भी अपने-अपने इलाके में गश्त पर रहेंगी और हुड़ंदग फैलाने की सूरत में हुड़दंगियों के खिलाफ फौरन बड़ा एक्शन लेंगी.