चंडीगढ़:चंडीगढ़ में आए दिन हो रहे अपराधों पर पुलिस की अपराध शाखा द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है. जिसके चलते सेक्टर 29 चंडीगढ़ से 23 साल के युवक को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह टी-प्वाइंट पर चोरी की एक्टिवा पर घूम रहा था. जिसके नंबर की जांच करते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने प्रकाश बिल्डिंग, सेक्टर-29 के पास से एक्टिवा बरामद किया. वहीं, उस व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 379 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले भी पंचकूला में एक मामला दर्ज है. वहीं, चंडीगढ़ में जगह-जगह खेले जा रहे जुआ और सट्टे की वारदातों को अंजाम देने वालों पर भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.रविवार को मनीमाजरा के रहने वाले लखवीर सिंह को चंडीगढ़ में जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया. वहीं उसके पास कुछ कैश भी बरामद किया गया है. ऐसे में गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज भी किया गया.