हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अपराधियों के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, आर्म्स एक्ट के तहत 2 गिरफ्तार - ईटीवी भारत चंडीगढ़ ताजा खबर

चंडीगढ़ पुलिस इन दिनों शहर में हो रहे अपराध को लेकर सख्त नजर आ रही (crime in Chandigarh) है. जिसके चलते एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस की शहर के चप्पे चप्पे पर पैनी नजर है.

police action against crime in Chandigarh
अपराधियों के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई

By

Published : Apr 9, 2023, 9:27 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ में आए दिन हो रहे अपराधों पर पुलिस की अपराध शाखा द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है. जिसके चलते सेक्टर 29 चंडीगढ़ से 23 साल के युवक को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह टी-प्वाइंट पर चोरी की एक्टिवा पर घूम रहा था. जिसके नंबर की जांच करते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने प्रकाश बिल्डिंग, सेक्टर-29 के पास से एक्टिवा बरामद किया. वहीं, उस व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 379 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले भी पंचकूला में एक मामला दर्ज है. वहीं, चंडीगढ़ में जगह-जगह खेले जा रहे जुआ और सट्टे की वारदातों को अंजाम देने वालों पर भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.रविवार को मनीमाजरा के रहने वाले लखवीर सिंह को चंडीगढ़ में जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया. वहीं उसके पास कुछ कैश भी बरामद किया गया है. ऐसे में गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज भी किया गया.

ये भी पढ़ें:पानीपत में सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, 1 की मौत, 2 की हालत नाजुक

चंडीगढ़ पुलिस ने बेहलाना निवासी राम आसरे के पास से 18 बोतल देसी शराब बरामद करते हुए, बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया. ऐसे में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज भी किया है. चंडीगढ़ पुलिस ने मौली जागरण में सूरज नाम के एक व्यक्ति के पास से कमानीदार चाकू बरामद किया. थाना मौली जागरण के अधिकारियों ने बताया कि ढकौली के पास रहने वाले सूरज नाम के व्यक्ति को उक्त आरोप में गिरफ्तार किया गया. ऐसे में सूरज पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details