चंडीगढ़: एक तरफ कोरोना की वजह से जहां आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया था और इस साल कोरोना की वजह से किसी भी त्योहार पर रौनक भी देखने को नहीं मिल रही थी तो वहीं अब एक बार फिर से लोगों का जीवन सामान्य होने लगा है. त्योहारों की रौनक भी लौटने लगी है.
चंडीगढ़ के एलांते मॉल में क्रिसमस को लेकर खास तैयारियां की गई है. इस बार मॉल में 21 फुट का ध्रुवीय भालू का एक स्टैचू लगाया गया है जो अपने हाथ और गर्दन हिला कर लोगों का स्वागत कर रहा है. ये 21 फुट ऊंचा स्टैचू लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. क्रिसमस के मौके पर लगाए गए इस स्टैचू और इसके आसपास की गई साज-सज्जा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.