चंडीगढ़:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ से सीधे बात की. उन्होंने डीसी से चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की तैयारियों और उठाए जा रहे कदम की जानकारी ली.
इस इंट्रैक्शन में देश के दूसरे जिलों के डिप्टी कमिश्नर भी शामिल हुए हैं. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने डीसी मनदीप सिंह बराड़ से चंडीगढ़ की बेस्ट प्रैक्टिसेस को लेकर एक प्रजेंटेशन तैयार करने और सबसे शेयर करने को भी कहा है.
ये भी पढ़ें:राहत: चंडीगढ़ पीजीआई निदेशक बोले, झेल चुके हैं कोरोना का पीक,अब कम होगी संक्रमण दर
बता दें कि चंडीगढ़ डीसी को इस दौरान कोविड-19 मैनेजमेंट प्रेजेंटेशन के लिए चुना गया था. प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि चंडीगढ़ में महामारी से निपटने के लिए किस तरह से प्रशासक बीपी सिंह बदनौर ने ट्राइसिटी में कोऑर्डिनेशन के लिए कोविड-19 वॉर रूम सिस्टम बना रखा है.
और कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर आपस में कोऑर्डिनेट करते हैं. साथ ही, ऑक्सीजन सप्लाई में किसी भी तरह की दिक्कत ना आए इसलिए ऑक्सीजन सप्लाई नोडल अधिकारी से लेकर नीचे अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है.
ये भी पढ़ें:दोस्त की मां की तबीयत खराब हुई तो युवक ने चंडीगढ़ से 420 किलोमीटर बाइक चलाकर अलवर पहुंचाया रेमडेसिविर इंजेक्शन
डीसी ने प्रधानमंत्री को बताया कि चंडीगढ़ में बेड की किल्लत ने हो, इसके लिए विभिन्न संस्थाओं की मदद से मिनी कोविड-19 सेंटर स्थापित किए गए हैं. इसमें 500 से ज्यादा बेड उपलब्ध कराए गए हैं. सेना के सहयोग से 100 बेड का अस्पताल पंजाब यूनिवर्सिटी के अस्पताल में बनाया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने की चंडीगढ़ में किए जा रहे कार्यों की सराहना
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने चंडीगढ़ में किए गए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में बड़ी संख्या सीनियर सिटीजन की हैं और इनकी सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम सराहनीय है. उन्होंने डीसी मंदीप सिंह बराड़ से एक और प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए कहा है जिसमें चंडीगढ़ के कोरोना वायरस से निपटने की बेस्ट प्रेक्टिस शामिल है. इस प्रेजेंटेशन को दूसरे राज्यों के साथ भी साझा कर उन को लाभ पहुंचाया जा सकता है.