चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों व उपायुक्तों से संवाद कर राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सघन टीकाकरण अभियान के तहत हर घर तक दस्तक देकर राज्यों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करना है.
इस अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए माइक्रो लेवल पर वैक्सीनेशन की रणनीति बना मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाने चाहिए. हरियाणा के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने नूंह उपायुक्त शक्ति सिंह से बातचीत कर जिले में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना का अब तनावपूर्ण माहौल नहीं है, इसमें जितना ज्यादा वैक्सीनेशन करेंगे, उतना ही राज्यों के लिए फायदेमंद होगा.
ये भी पढ़ें-आखिरकार कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए WHO से मिली मंजूरी
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को त्योहारी सीजन में वैक्सीनेशन की रफ्तार को कम नहीं होने देना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार करना अपने आप में विश्वास पैदा करता है. नूंह जिले में कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगों को साथ लेकर जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए. इसमें धर्म गुरुओं के साथ-साथ मौलवी व राजनीतिक प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए.
उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संगठनों, संस्थाओं की टीम बनाकर जनता के बीच भेजी जाए, जो जागरूकता फैलाने का काम करें. इसके साथ-साथ कोरोना जागरूकता को लेकर ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों की भी मदद ली जाए. प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए खंड, जिला व राज्यस्तर पर टीमों का गठन करें. इनमें से जो भी टीम ज्यादा वैक्सीनेशन करें उनके नाम राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर घोषित किए जाएं. इससे इन टीमों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी और वैक्सीनेशन में तेजी आएगी.