हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन को लेकर पीएम मोदी ने नूंह के उपायुक्त से की बातचीत, जानिए क्या कहा - नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों व उपायुक्तों से संवाद कर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की. इस दौरान पीएम ने नूंह के उपायुक्त (nuh district commissioner) से बातचीत कर जिले में कोरोना वैक्सीनेसन के बारे में जानकारी ली.

pm Narendra Modi video conferencing
pm Narendra Modi video conferencing

By

Published : Nov 3, 2021, 7:31 PM IST

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों व उपायुक्तों से संवाद कर राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सघन टीकाकरण अभियान के तहत हर घर तक दस्तक देकर राज्यों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करना है.

इस अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए माइक्रो लेवल पर वैक्सीनेशन की रणनीति बना मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाने चाहिए. हरियाणा के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने नूंह उपायुक्त शक्ति सिंह से बातचीत कर जिले में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना का अब तनावपूर्ण माहौल नहीं है, इसमें जितना ज्यादा वैक्सीनेशन करेंगे, उतना ही राज्यों के लिए फायदेमंद होगा.

कोरोना टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी ने नूंह के उपायुक्त से की बातचीत

ये भी पढ़ें-आखिरकार कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए WHO से मिली मंजूरी

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को त्योहारी सीजन में वैक्सीनेशन की रफ्तार को कम नहीं होने देना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार करना अपने आप में विश्वास पैदा करता है. नूंह जिले में कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगों को साथ लेकर जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए. इसमें धर्म गुरुओं के साथ-साथ मौलवी व राजनीतिक प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए.

उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संगठनों, संस्थाओं की टीम बनाकर जनता के बीच भेजी जाए, जो जागरूकता फैलाने का काम करें. इसके साथ-साथ कोरोना जागरूकता को लेकर ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों की भी मदद ली जाए. प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए खंड, जिला व राज्यस्तर पर टीमों का गठन करें. इनमें से जो भी टीम ज्यादा वैक्सीनेशन करें उनके नाम राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर घोषित किए जाएं. इससे इन टीमों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी और वैक्सीनेशन में तेजी आएगी.

ये भी पढ़ें-अच्छी खबर: हरियाणा में NHM कर्मियों के लिए 7वां वेतन आयोग के तहत वेतनमान लागू

जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि नूंह जिले में वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं. यहां धर्मगुरुओं को वैबिनार के माध्यम से जोड़कर गांवों में जागरूकता फैलाई जा रही है. इसके साथ-साथ नूंह जिले के दो कम्यूनिटी रेडियो के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
राज्य सरकार इस जिले में वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवा रही है.

स्पेशल वैक्सीनेशन वैन गांव-गांव जाकर टीकाकरण कर रही है. इसके अतिरिक्त मैगा वैक्सीनेशन कैंप और राशन की दुकानों पर भी कैंप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस जिले में जिस प्रकार लोगों को शिक्षित करने के लिए स्पेशल अभियान चलाया गया उसी तर्ज पर विशेष प्रयास कर वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाएंगे. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना कर जिला को कोरोनामुक्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-देश में पहली बार हरियाणा में किया गया ड्रोन से खाद का छिड़काव, पानी और समय की हुई बचत


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details