हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'नौकरियों को लेकर बदनाम था हरियाणा, मनोहर लाल ने किया बीमारी को दूर' - modi rally haryana

बल्लभगढ़ में रैली करने पहुंचे पीएम मोदी ने सरकारी नौकरी में घोटालेबाजी को लेकर पूर्व सरकारों को घेरा. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि कई नेताओं को आज जेल पहुंचाया है. पीएम ने अपने संबोधन में सीएम मनोहर लाल की भी पीठ थपथपाई.

मनोहर लाल

By

Published : Oct 14, 2019, 10:21 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री के बाद से ही सियासी पारा हाई हो गया है. पीएम मोदी ने जहां अपनी रैली में बीते पांच सालों की चर्चा की, वहीं अपने भाषण में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. पीएम ने इशारों ही इशारों में जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा काट रहे इनेलो नेता ओपी चौटाला पर निशाना साधा.

नौकरियों के लिए बदनाम था हरियाणा- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी बोले, हरियाणा में सरकारी भर्ती का मतलब होता था रिश्वतखोरी और युवाओं से लूट. पीएम ने कहा कि नौकरियों के लिए जितने तरह के खेल होते थे. सरकार ने यहां के कई नेताओं को जेल पहुंचाया है, लेकिन ये स्थिति अब बदल चुकी है. पहले जो खर्ची और पर्ची की कथा थी. इससे हरियाणा का हर घर परेशान था और यही हरियाणा की बदनामी का कारण रहा.

नौकरियों के लिए बदनाम था हरियाणा- मोदी

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी बोले- हिम्मत है तो अनुच्छेद 370 को वापस लाने का वादा करे विपक्ष

मनोहर लाल खट्टर बधाई के पात्र हैं- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी बोले, मनोहर लाल खट्टर बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने इतनी बड़ी बीमारी को ठीक कर दिया है. अब सरकारी नौकरी में युवाओं को भर्ती के लिए किसी के आगे पीछे चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. पीएम बोले, सरकार ने विकास के से साथ आगे बढ़ रहे हरियाणा में किसान और युवा के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के गोरखधंधे को बंद कर दिया है.

विपक्ष आज बिखरा हुआ है- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जो तब मुझसे कैप्टन को लेकर सवाल करते थे, वो आज अपनी बिखरी टीम को ही समेटने में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. वो खुद को जितना समेटने की कोशिश कर रहे हैं, उतना ही बिखरते जा रहे हैं.

'मनोहर लाल मजबूत कैप्टन हैं'
पीएम मोदी ने कहा कि 5 वर्ष पहले जब मैं हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने की बात करता था तो विरोधी दल के नेता पूछ रहे थे कि मोदी जी बताओ तुम्हारा कप्तान कौन है? तब मेरा जवाब था कि हरियाणा की जनता का आशीर्वाद मिले तो हरियाणा को एक मजबूत कप्तान भी मिलेगा और अकेला कप्तान ही नहीं मजबूत टीम भी मिलेगी. पीएम बोले, मनोहर लाल खट्टर के रूप में हरियाणा को मजबूत कैप्टन मिला है.

पीएम मोदी ने मनोहर लाल की पीठ थपथपाते हुए कहा कि मनोहर लाल एक मजबूत कैप्टन हैं जिन्होंने अपनी मजबूत टीम के साथ हरियाणा का विकास हैं. प्रधानमंत्री मोदी बोले की हरियाणा को अब डबल इंजन की जरूरत है. मोदी बोले, दिल्ली में बीजेपी की सरकार है जो हरियाणा का पहला इंजन है और हरियाणा में मनोहर लाल की सरकार दूसरा इंजन. मोदी ने कहा कि अब हरियाणा डबल इंजन की रफ्तार से विकास करेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: वाल्मीकि समाज की बात कर दलित वोटों को साध गए पीएम मोदी!

ABOUT THE AUTHOR

...view details