चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री के बाद से ही सियासी पारा हाई हो गया है. पीएम मोदी ने जहां अपनी रैली में बीते पांच सालों की चर्चा की, वहीं अपने भाषण में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. पीएम ने इशारों ही इशारों में जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा काट रहे इनेलो नेता ओपी चौटाला पर निशाना साधा.
नौकरियों के लिए बदनाम था हरियाणा- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी बोले, हरियाणा में सरकारी भर्ती का मतलब होता था रिश्वतखोरी और युवाओं से लूट. पीएम ने कहा कि नौकरियों के लिए जितने तरह के खेल होते थे. सरकार ने यहां के कई नेताओं को जेल पहुंचाया है, लेकिन ये स्थिति अब बदल चुकी है. पहले जो खर्ची और पर्ची की कथा थी. इससे हरियाणा का हर घर परेशान था और यही हरियाणा की बदनामी का कारण रहा.
ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी बोले- हिम्मत है तो अनुच्छेद 370 को वापस लाने का वादा करे विपक्ष
मनोहर लाल खट्टर बधाई के पात्र हैं- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी बोले, मनोहर लाल खट्टर बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने इतनी बड़ी बीमारी को ठीक कर दिया है. अब सरकारी नौकरी में युवाओं को भर्ती के लिए किसी के आगे पीछे चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. पीएम बोले, सरकार ने विकास के से साथ आगे बढ़ रहे हरियाणा में किसान और युवा के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के गोरखधंधे को बंद कर दिया है.