हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को खिलाया उनका मनपसंद चूरमा, देखें तस्वीरें - नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल (Indian Olympic team) से नाश्ते पर मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (javelin thrower neeraj chopra) को खासतौर पर उनका पसंदीदा चूरमा (churma) खिलाया.

PM modi neeraj chopra churma
PM modi neeraj chopra churma

By

Published : Aug 16, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 4:55 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में शानदार प्रर्दशन कर लौटे भारतीय खिलाड़ियों से सोमवार को अपने आवास पर चाय पर मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने बीते दिन रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के बाद सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की.

इस दौरान पीएम ने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से विशेष रूप से अलग से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को उनका पसंदीदा चूरमा खिलाया. पीएम मोदी ने टोक्यो जाने से पहले कई खिलाड़ियों से बात की थी. इस दौरान पीएम ने नीरज से भी बात की थी और उनको टोक्यो से वापस आने पर चूरमा खिलाने का वादा किया था. जिसे सोमवार को पीएम ने निभाया भी. पीएम मोदी ने साथ ही बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से नाश्ते के दौरान बातचीत की और उनको आइसक्रीम खिलाई. सिंधु ने टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

ये भी पढ़ें-खुल गया राज, तो इसलिए हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में नहीं पहुंचे नीरज चोपड़ा

भारत को 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का पदक दिलाने वाली पुरुष हॉकी टीम से भी प्रधानमंत्री ने बात की. टीम ने सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली हॉकी स्टिक प्रधानमंत्री को भेंट की. प्रधानमंत्री ने कप्तान मनप्रीत सिंह से भी बातचीत की. ओलंपिक से दो पदक लेकर लौटे कुश्ती दल से भी प्रधानमंत्री ने बातचीत की. टोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया ने रजत और बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता है. पहलवान विनेश फोगाट, सीमा बिस्ला, अंशु मलिक और कोच जगमंदर सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे.

बता दें कि, भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण समेत सात पदक जीते, जो अब तक ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. हरियाणा ने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. उन्होंने एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था. नीरज ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में स्वर्ण जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था. देश वापस लौटने पर नीरज चोपड़ा का जोरदार स्वागत हुआ था. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा भी उनको सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में नहीं पहुंचे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा

Last Updated : Aug 16, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details